CG Vyapam में कौन कौन से पोस्ट आते हैं I Which Posts Come In CG Vyapam

CG Vyapam में कौन कौन से पोस्ट आते हैं आपको आज मिलेगा – छत्तीसगढ़ व्यापम यह नाम आपने जरूर सुना होगा और आपके मन में भी आता होगा कि आखिर छत्तीसगढ़ व्यापम क्या है और छत्तीसगढ़ व्यापम के द्वारा कौन-कौन से परीक्षाएं ली जाती है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की छत्तीसगढ़ व्यापम के द्वारा कौन-कौन से पदों में भर्ती की जाती है और इसका क्या काम होता है आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको छत्तीसगढ़ व्यापम से जुड़ी हुई कोई भी संदेह नहीं रह जाएगी इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें ताकि आपको छत्तीसगढ़ व्यापम के बारे में विस्तृत जानकारी मिल सके.

CG Vyapam Full Form In Hindi ( CGVyapam का मतलब )

सीजी व्यापम का हिंदी में मतलब होता है  छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ( Vyavsayik pariksha Mandal).

2012 से जिसे अब छत्तीसगढ़  पीईबी ( CGPEB )  के नाम से भी जाना जाता है जिसका पूरा मतलब होता है छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( Chhattisgarh Professional Examination Board ).

CG Vyapam क्या है? ( What Is CG Vyapam )

छत्तीसगढ़ व्यापम यानी छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा 2005 में बनाया  गया था.

लेकिन अब 2012 से छत्तीसगढ़ व्यापम का नाम बदलकर सीजी पीईबी CGPEB के नाम से जाना जाता है यानी छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (Chhattisgarh Professional Examination Board).

छत्तीसगढ़ व्यापम का काम अलग-अलग प्रवेश परीक्षा एवं जॉब की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करना होता है.

सीजी व्यापम का काम छत्तीसगढ़ राज्य में प्रवेश परीक्षा और योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया को संचालित करना होता है.

सीजी व्यापम का उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्र में नौकरियों के लिए उम्मीदवार की भर्ती करना है.छत्तीसगढ़ व्यापम विभिन्न प्रशासनिक और विभागीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बनाया गया.

 छत्तीसगढ़ व्यापम के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप छत्तीसगढ़ व्यापम की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं इसका लिंक आपको नीचे दिया जा रहा है.

Chhattisgarh Professional Examination Board 

CG Vyapam में कौन कौन से पोस्ट आते हैं (Which Posts Come In CG Vyapam )

छत्तीसगढ़ व्यापम निम्नलिखित परीक्षाओं का आयोजन करती है. यहां कुछ प्रमुख परीक्षाएं हैं जो कि छत्तीसगढ़ व्यापम के द्वारा आयोजित की जाती है.

  1. प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट (Pre Polytechnic Test)
  2. छत्तीसगढ़ पटवारी परीक्षा (Chhattisgarh Patwari Examination)
  3. छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (Chhattisgarh teacher eligibility test  CG TET)
  4. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा में प्रवेश परीक्षा (Chhattisgarh Pre Engineering Test  CG TET)
  5. पशुधन सहायक परीक्षा (Livestock  Assistant Examination)
  6. ग्रामीण स्वास्थ्य सहायक परीक्षा (Rural Health Coordinator Examination)
  7. छत्तीसगढ़ अधीनस्थ सेवा चयन परीक्षा  (Chhattisgarh Subordinate Services Selection Examination CG SSE)
  8. छत्तीसगढ़ ग्रामीण नर्सिंग परीक्षा (Chhattisgarh Rural Nursing Examination)
  9. संयुक्त उच्चतर माध्यमिक शिक्षा स्नातक स्तरीय प्रवेश परीक्षा (Joint Higher Secondary Level Entrance Examination)
  10. छत्तीसगढ़  एनएमटी परीक्षा  (Chhattisgarh NMT Examination)
  11. छत्तीसगढ़ आयुर्वेदिक चिकित्सा परीक्षा (Chhattisgarh Ayurvedic Medical Test)
  12. वाणिज्य टैक्स इंस्पेक्टर परीक्षा  (Commercial Tax Inspector Examination)
  13. ग्रामीण स्वास्थ्य सहायक परीक्षा (Rural Health Assistant Examination)
  14. छत्तीसगढ़ प्रशासनिक सेवा परीक्षा (Chhattisgarh Administrative Service Examination)
  15. छत्तीसगढ़ प्री मेडिकल टेस्ट (Chhattisgarh Pre Medical Test CG PMT)
  16. छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर टेस्ट (Chhattisgarh Pre Agriculture Test  CG PAT)
  17. छत्तीसगढ़ बीएड एंट्रेंस एग्जाम (Chhattisgarh Pre B.ed Entrance Exam CG Pre B.ed)
  18. छत्तीसगढ़  Pre फार्मेसी टेस्ट (Chhattisgarh Pre Pharmacy Test CG PPHT)
  19. छत्तीसगढ़ Pre एमसीए एंट्रेंस एग्जाम (Chhattisgarh Pre MCA Entrance Exam CG Pre MCA)
  20. छत्तीसगढ़ Pre  डिप्लोमा एंट्रेंस एग्जाम (Chhattisgarh Pre Diploma Entrance Exam CG PPT)
  21. छत्तीसगढ़ Pre  बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम (Chhattisgarh Pri B.Sc Nursing Entrance Exam)
  22. छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक भर्ती
  23. छत्तीसगढ़  श्रम अधिकारी भर्ती परीक्षा
  24. छत्तीसगढ़   संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती परीक्षा
  25. सूबेदार ओके रक्षक प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा

Chhattisgarh Vyapam Detail Overview

CG Vyapam का गठन 30 जुलाई 2005
अध्यक्ष का नाम डॉ. अशोक शुक्ला 
पूरा नाम छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ( Raipur ) रायपुर 
कार्य प्रवेश परीक्षा और प्रतियोगी परीक्षा को पूर्ण करना 

CG Vyapam Related FAQs:

छत्तीसगढ़ व्यापम के अध्यक्ष कौन है?

छत्तीसगढ़ व्यापम के अध्यध डा अशोक शुक्ला जी हैं.

5/5 - (4 votes)

Leave a comment