विद्यार्थी को सुबह कितने बजे उठना चाहिए? I सुबह जल्दी उठने के फायदे

अगर आप एक स्टूडेंट है और आपके मन में ये सवाल आता हा की आखिर विद्यार्थी को सुबह कितने बजे उठना चाहिए तो इसी का जवाब हम आपको आज के इस आर्टिकल में देने वाले है हम आपको बताएँगे की आपको कितने बजे उठना चाहिए, कितने घंटे सोना चाहिए और कब सोना चाहिए इसके अलावा हम आपको सुबह जल्दी उठने के फायदे के बारे में बताएँगे I

विद्यार्थी को सुबह कितने बजे उठना चाहिए ?

विद्यार्थी को सुबह कितने बजे उठना चाहिए तो इसका जवाब अलग अलग व्यक्तियों के लिए अलग अलग हो सकता है I  किसी विद्यार्थी को सुबह कितने बजे उठना चाहिए ये उसकी उम्र दैनिक कार्यक्रम और उसकी शैक्षणिक आवश्यकता पर निर्भर करता है I

अधिकांश विद्यार्थी के लिए उसके सुबह उठाने का समय उसके स्कूल और कॉलेज के समय पर निर्धारित होती है अगर किसी स्टूडेंट का स्कूल सुबह जल्दी लगता है तो उनको भी जल्दी उठान पढ़ता है और जिस स्टूडेंट का स्कूल या कॉलेज देरी से लगती है तो ऐसे स्टूडेंट देरी से सो कर उठते है I

जीवन में समय बहुत ही मूल्यवान होता है इसलिए विद्यार्थी को अपने सोने और उठने का समय निर्धारित करके चलना चाहिए I किसी स्टूडेंट को अपने स्टडी और दैनिक कार्यों का टाइम टेबल बनाकर उसके हिसाब से ही चलना चाहिए और उसी के हिसाब से सोना और उठना भी चाहिए I

अब अगर आप मुझसे पूछे कि  किसी विद्यार्थी के लिए सुबह उठने का सही समय कौन सा हो सकता है तो एक्सपर्ट की मानें तो किसी स्टूडेंट को 6 से 7 बजे के बीच में उठ जाना चाहिए I अगर कोई स्टूडेंट इस समय पर उठ जाता है तो ये समय पर्याप्त समय होता है उसके पूरे दिन के सभी गतिविधियों को पूरा करने के लिए I

किसी विद्यार्थी के लिए सुबह उठने का सही समय 6 से 7 के बीच में होता है लेकिन अगर आप रात में जल्दी सो जाते है तो ऐसे में आप अगर 5 बजे सुबह उठ जाते है तो ये आपके लिए और अच्छा होगा I इसके अलावा एग्जाम वाले दिनों में आप 4 बजे उठ सकते है जिससे आपको पढ़ाई करने में ज्यादा से ज्यादा समय मिल सके I

विद्यार्थी को कितने बजे सोना चाहिए ?

किसी विद्यार्थी को रात में 11 बजे सो जाना चाहिए I और अगर आप इससे और पहले सो सकते है तो ये आपके लिए और अच्छा रहेगा जब आप रात में जल्दी नहीं सोते है और देरी तक टीवी देखते है या स्टडी करते है तो ऐसे में आप सुबह जल्दी नहीं उठ पाएंगे और जब आप देरी से सो के उठते है तो ऐसे में आपका दिन आलस के साथ गुजरता है और आपको स्कूल या कॉलेज में पढाई मे focus करने में दिक्कत होती है I

आपको कोशिश करनी है आप अपने सोने के टाइम तो निर्धारित करे और रोज उसी टाइम में सोये उसे आगे या पीछे न करें जब आप किसी निर्धारित समय में रोज सोते है तो आपको बिस्तर में जाते ही नींद आ जाती है I

विद्यार्थी को कितने घंटे सोना चाहिए  ?

किसी स्टूडेंट को दिन में 7 से 8 घंटे सोना चाहिए और कभी भी अपने नींद से खिलवाड़ नहीं करनी चाहिए जब आप 7 से 8 घंटे सोते है तो आपका दिमाग और शारीर अच्छे से काम करता है और आपका अगला दिन फुर्ती में गुजरता है और आप अपने आपको उर्जावान महसूस करते है और आपकी पढाई में आपका focus ज्यादा रहता है और आपको किसी चीज़ को याद रखने में भी आसानी होती है I

नोट : कई स्टूडेंट ऐसे होते है जो नार्मल दिनों में तो 7 से 8 घंटे सोते है लेकिन जब एग्जाम का समय आ जाता है तो ऐसे में स्टूडेंट ज्यादा देरी तक पढाई करने के लिए रात में देरी तक पढ़ते है और सुबह भी जल्दी उठा जाते है और ऐसी में वो दिन में सिर्फ 3 से 4 घंटे ही सोते है इसका परिणाम ये होता है की जैसे ही हम एग्जाम सेंटर में जाते है  I 

हम अपना पढ़ा हुआ सब कुछ भूल जाते है या फिर जो भी पढई की है वो सब मिक्स हो जाता है यानि की हम किसी और question का answer किसी और question में लिख कर आ जाते है I जबकि आपको एग्जाम के समय में 7 से 8 घंटे की नींद की जरुरत सबसे ज्यादा होती है I

आप अपने सिलेबस को एग्जाम से पहले ही पूरा कर ले और एग्जाम के समय में सिर्फ revision करें और अच्छे से 6 से 7 घंटे की नींद लेकर एग्जाम देने जाए यकीन मानिये आपका एग्जाम बहुत ही अच्छे से जाएगा I

सुबह जल्दी उठने के फायदे (Benefits of getting up early in the morning)

सुबह जल्दी उठने के अपने कई सारे फायदे है इन फायदों को हम आपको नीचे एक एक करके बता रहे है I

  • अधिक समय – जब आप सुबह जल्दी उठ जाते है तो ऐसे में आपके पास ज्यादा समय होता है जिससे आप अपना सारा काम कर पाते है आपका कुछ भी काम छूटता नहीं और न ही हड़बड़ी में होता है जिससे किसी प्रकार की गलती होनी ही गुंजाईश कम हो जाती है I
  • अधिक उर्जा – जब आप जल्दी उठते है तो ऐसे में आप अधिक ऊर्जावान महसूस करते है और आपको दिनभर अधिक सक्रिय रहने में मदद करता है I
  • अच्छी नींद – जब आप जल्दी उठ जाते है तो ऐसे में जब भी आप सोने जाते है आपको जल्दी नींद आ जाती है चुकी आप जल्दी उठ जाते है तो ऐसे में आपका शरीर रात में ज्यादा थका हुआ महसूस करता है जिससे आपको जल्दी और अच्छी नींद आती है I
  • स्वस्थ रहते है – जब आप समय पर सोते है और जल्दी उठ जाते है तो ऐसे में आपके शरीर को पर्याप्त आराम मिलता है जिससे नींद के ऊपर नीचे होने से होने वाली बीमारियों से आप बचे रहते है और आप कहीं ज्यादा स्वस्थ महसूस करते है I  

विद्यार्थी को सुबह कितने बजे उठना चाहिए Related FAQs:

आलसी लोग सुबह जल्दी कैसे उठे?

किसी भी आलसी को सुबह जल्दी उठने के लिए रात में जल्दी सोना होगा जितने भी आलसी इन्सान होते है वो ज्यादातर रात में लेट तक टीवी देखते है या फिर मोबाइल चलते रहते है जिससे वो सुबह लेट से उठता है.

सुबह 4:00 बजे उठने का तरीका?

सुबह 4 बजे उठने का सबसे आसान तरीका है रात में जल्दी सो जाना आपको अगर सुबह 4 बजे उठना है तो आपको रात में जल्दी सो जाना पड़ेगा और फिर 4 बजे का अलार्म भर देना होगा इसके साथ साथ आपके पास सुबह 4 बजे उठने का कोई ठोस वजह होनी चाहिए अगर आपके पास कोई ठोस वजह नहीं होगी तो आप सुबह 4 बजे उठकर फिर से सो जायेंगे जैसा हर किसी के साथ होता है.

रात को कितने बजे सोना चाहिए और सुबह कितने बजे उठना चाहिए?

किसी भी इंसान को रात में 9 बजे सो जाना चाहिए और 5 बजे सुबह उठ जाना चाहिए इससे आपको पूरे 8 घंटे की नींद मिलेगा और ये आपके स्वस्थ रहने और लाइफ में सक्सेसफुल होने के लिए बहुत जरूरी है.

ये भी पढ़ें :

12वीं के बाद हाई सैलरी वाली सरकारी नौकरी कौन सी है

5/5 - (1 vote)

Leave a comment