12वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स – Veterinary Diploma Course After 12th

12वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स : अगर अपने 12वी की पढ़ाई पूरी कर लिया है और अब आप अपना करियर पशु चिकित्सक के फील्ड में बनाना चाहते है तो आपके मन में एक सवाल जरूर आ रहा होता की आखिर 12वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स कौन कौन से है तो आज हम आपकी इसी के बारे में जानकारी देने वाले है हम आपको आज के इस आर्टिकल में ये बताएँगे की आखिर वो कौन कौन से पशु चिकित्सा डिप्लोमा है जिसे 12वी के बाद किया जा सकता है और अपना इस फील्ड में करियर बनाया जा सकता है I

12वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स ( Veterinary Diploma Course After 12th )

12वी के बाद पशु चिकित्सा के फील्ड ने निम्नलिखित course है जिसे आप प्राइवेट या सरकारी संस्थान से कर सकते है : –

  1. पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट डिप्लोमा ( D.Pharma)
  2. पशु चिकित्सा तकनीशियन डिप्लोमा कोर्स  ( DVT )
  3. बैचलर ऑफ़ वेटरनरी साइंस – Bachelor of Veterinary Science (B.V.Sc.)
  4. बैचलर इन वेटरनरी मेडिसिन – Bachelor in Veterinary Medicine ( BVM )
  5. पशु चिकित्सा नर्सिंग डिप्लोमा कोर्स ( DVN )
  6. पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स ( DVS)
  7. पशु उत्पादन डिप्लोमा कोर्स ( DVPD )

1 पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट डिप्लोमा ( D.Pharma)

अगर आप 12वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स करना चाहते है तो ऐसे में आप पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट डिप्लोमा की कोर्स कर सकते है इस कोर्स को कोई 12th पास स्टूडेंट कर सकता है इस कोर्स को करने के लिए 12वी में आपको 50 परसेंट का नंबर होना जरूरी होता है I

इसके अलवा ये course 1 साल का होता है I इस course को करने के लिए आपको 10 से 50 हजार रूपए तक की फीश देनी पढ़ सकती है हलाकि ये फीस अगल अलग संसथान के ऊपर निर्भर करता है I

इस course को कर लेने के बाद आपको 2 से 3 लाख रुपए का सालाना package की शुरुआती सैलरी मिल जाने की उम्मीद रहती है I आपका सैलरी स्थान, अनुभव और कंपनी के ऊपर भी निर्भर करता है I

2 पशु चिकित्सा तकनीशियन डिप्लोमा कोर्स  ( DVT )

इस course में भी आप 12वीं के बाद apply कर सकता है इस course को करने के लिए कई सारे सरकारी और प्राइवेट संस्थान है जहां से आप इसे कर सकते है  में इस course में आपको पशु चिकित्सा, रोग निदान, सर्जरी, पशु के शारीरिक गुणधर्म, उसके पोषक आदि के बारे में बताया जाता है I

ये course 1 से 2 साल का होता है अलग अलग इंस्टीट्यूट के हिसाब से ये टाइम कम या ज्यादा हो सकता है इस course को कर लेने के बाद आपको 15 से 25 हजार की monthly शुरुआती सैलरी मिल जाने की उम्मीद होती है I

3 बैचलर ऑफ़ वेटरनरी साइंस – Bachelor of Veterinary Science (B.V.Sc.)

इस कोर्स को करने के लिए आपके पास 12 वी की मार्कशीट होनी चाहिए वो भी physics, chemistry या बायोलॉजी विषय में तभी आप इस कोर्स के लिए apply कर सकते है कुछ संस्थानों में 12वी में 50 परसेंट के साथ पास होने पर ही एडमिशन दिया जाता है I इसके साथ ही कई सारी संस्थान में एडमिशन के लिए आपको Entrance Exam भी देना होता है I

course duration – ये course 4 से 5 सालो का होता है course का टाइम duration अलग अलग इंस्टिट्यूट पर निर्भर करता है I

course की फीस – course की फीस अलग अलग कॉलेज पर निर्भर करता है फिर भी इस course की फीस 10 हजार से 1 लाख रुपए की बीच सो सकता है I

सैलरी – इस course को कंप्लीट कर लेने के बाद आपको 3 से 4 लाख रूपए की सालाना शुरुआती सैलरी मिलने की उम्मीद रहती है I

4 बैचलर इन वेटरनरी मेडिसिन – Bachelor in Veterinary Medicine ( BVM )

इस कोर्स में आपको कई सारी विषयों के बारे में पढाया जाता है जैसे पशु रोग विज्ञान, पशु आहार विज्ञान, पशु फार्मिंग आदि के बारे में I

इस course को करने के लिए आपको 12 वीं पास होना होता है साथ ही इस course के लिए आपको एडमिशन एग्जाम भी देना होता है I

ये course 4 साल की होती है इस course को पूरा कर लेने के बाद आपको 2 से 5 लाख रुपए की शुरुआती सालाना package मिल जाती है I ये package आपके कॉलेज और कंपनी के ऊपर भी निर्भर करती है जहां से अपने इस course को किया है या जहां पर आप नौकरी करने वाले है I

5 पशु चिकित्सा नर्सिंग डिप्लोमा कोर्स ( DVN )

इस course में जानवरों के विभिन्न रोगों को समझने और उसके इलाज के बारे में पढ़ाया जाता है इस कोर्स को करने के बाद आप एक अनुभवी पशु चिकित्सक बन जाते है इस course के बाद आप जानवरों के बीमारियों का निदान , इलाज करने में सक्षम हो जाते है I  ये course भी आप दुसरे डिप्लोमा course की ही तरह 12वीं के बाद कर सकते है I ये course 2 साल का होता है जिसमे आपको 4 सेमेस्टर में परीक्षा देना होता है I

6 पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स ( DVS)

पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स एक पशु चिकित्सा विषय पर आधारित प्रशिक्षण कोर्स है इस course में आपको जानवरों के स्वास्थ्य के बारे में पढ़ाया जाता है I इस डिप्लोमा course को आप 12वीं के बाद आसानी से कर सकते है I

7 पशु उत्पादन डिप्लोमा कोर्स ( DVPD )

12 के बाद इस course को किया जा सकता है इस course को करने के लिए आपकी उम्र 17 साल से ऊपर होनी चाहिए I  इस course को सरकारी और प्राइवेट किसी भी संस्थान से किया जा सकता है I ये कोर्स 1 से 2 साल की होती है इस course के बाद आपको 15 से 22 हजार की शुरूआती  monthly सैलरी मिल जाती है I

8 पशु आरोग्य और पर्यावरण डिप्लोमा कोर्स  ( DVAS )

9 पशु विज्ञान डिप्लोमा कोर्स ( DVSC )

10 Veterinary Nursing

11 Bachelor of Science in Pre-Veterinary Medicine

12 Bachelor of Science in Animal Health

13 Bachelors of Sciences in Bio veterinary Science

14 Bachelor in Bio veterinary Science

12वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स Related FAQs:

12वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स

12वीं के बाद कई सारी पशु चिकित्सा डिप्लोमा Courses होती है जैसे – पशु चिकित्सा तकनीशियन डिप्लोमा कोर्स  (DVT), बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस, बैचलर इन वेटरनरी मेडिसिन, पशु चिकित्सा नर्सिंग डिप्लोमा कोर्स (DVN), पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स (DVS), पशु उत्पादन डिप्लोमा कोर्स (DVPD).

पशु डॉक्टर का कोर्स कितने साल का होता है?

पशु डॉक्टर बनने के लिए कई सारी कोर्सेज होती है और इन Courses का टाइम Duration भी अलग अलग होता है.

क्या मैं नीट के बिना पशु चिकित्सक बना जा सकता है?

जी हां आप बिना NEET के भी पशु चिकित्सक बन सकते है पशु चिकित्सक की कई सारी ऐसी Courses है जिसे बिना NEET के किया जा सकता है.

Also Read –

4.3/5 - (3 votes)

2 thoughts on “12वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स – Veterinary Diploma Course After 12th”

  1. I am student of 12th agriculture mein वेटरनरी का डिप्लोमा करना चाहता हूं सर हमारे लिए कौन सा डिप्लोमा बेहतर रहेगा
    कृष्णदेव मिश्र
    7081923273

    Reply

Leave a comment