जानिए 2023 में 12वीं के बाद हाई सैलरी वाली सरकारी नौकरी कौन सी है? – 12th ke baad high salary vali Sarkari Naukri

12वीं के बाद हाई सैलरी वाली सरकारी नौकरी : दोस्तों अगर अपने 12th तक की पढाई की है और आगे नहीं पढ़ना चाहते है या किसी कारण वश अपनी आगे की पढाई नहीं कर पा रहे है और आप 12 वी के बाद ही कोई सरकारी नौकरी की खोज में है जोकि सबसे जायदा सैलरी प्रदान करती हो तो मैंने आपके लिए आज के इस आर्टिकल में 12वीं के बाद हाई सैलरी वाली सरकारी नौकरी की ऐसे ही लिस्ट लेके आया हूँ.

इस लिस्ट में आपको उन सरकारी नौकरी के बारे में बताया है जिसमे कोई भी 12th पास स्टूडेंट Apply कर सकते है साथ ही मैंने इन जॉब्स की पूरी डिटेल में जानकारी दी है और साथ में इन पोस्ट में जॉब करने पर स्टार्टिंग सैलरी क्या होगी इसकी भी जानकारी दिया है I

12वीं के बाद हाई सैलरी वाली सरकारी नौकरी (12 vi Ke Baad High Salary Government Jobs) :

कई सारे ऐसे गवर्नमेंट जॉब है जिसमें 12वीं पास करने के बाद आप आसानी से Apply कर सकते है इन सारी जॉब की लिस्ट नीचे निम्नलिखित है –

1 सशस्त्र सीमा बल ( SSB ) –

अगर आप 12वीं के बाद हाई सैलरी वाली सरकारी नौकरी खोज रहे है तो ऐसे में आपके सामने सबसे पहला विकल्प SSB का आता है SSB का Full Form sashastra seema bal (सशस्त्र सीमा बल ) होता है I ये नौकरी देश के सीमा सुरक्षा बल के तहत आता है इस नौकरी में आपकी तैनाती देश के बॉर्डर पर देश की रक्षा के लिए होती है I

ये नौकरी सेंट्रल गवर्नमेंट के अन्तर्गर आती है इसलिए इस नौकरी में अच्छी सैलरी होती है I SSB में कांस्टेबल की न्यूनतम स्टार्टिंग सैलरी 21 से 22 बाजार जबकि सब इंस्पेक्टर की स्टार्टिंग सैलरी 35 हजार से शुरू होती है I हालांकि सब इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन के डिग्री की जरुरत होती है I

अगर आप SSB में नौकरी करना चाहते है तो उसके लिए आपको ssb.nic.in जैसे वेबसाइट को Check करते रहना चाहिए इसके अलावा जब भी SSB की नौकरी निकलती है तो इसकी जानकारी अखबारों, रोजगार समाचार और ऑनलाइन वेबसाइट में आपको आसानी से मिल जाएगी I

सशस्त्र सीमा बल के लिए पात्रता

  • अभ्यार्थी के पास कम से कम 10 वी की मार्कशीट होनी चाहिए SSB में कुछ पदों के लिए 12 वी के मार्कशीट की भी जरुरत होती है I
  • अभ्यार्थी को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है I
  • अभ्यार्थी की उम्र 18 से 25 साल के बीच में होनी चाहिए इसके अलावा 25 से भी ज्यादा उम्र दे अभ्यार्थी को SSB के कुछ पदों के लिए मान्य किया जाता है I
  • SSB के लिए शारीरिक योग्यता का होना जरूरी है क्योकि इसके लिए गवर्नमेंट के द्वारा एक तय हाइट और चेस्ट की जरूरत होती है I

2 भारतीय सेना

अगर आप 12वी पास है तो आप भारतीय सेना के पोस्ट के लिए Apply कर सकते है भारतीय सेना एक सशत्र सेना है जोकि देश की सुरक्षा के लिए होती है I ये पद भी सेंट्रल गवर्नमेंट के अंतर्गत आती है I इसलिए इसकी सैलरी भी दूसरी सरकारी नौकरी की तुलना में अच्छी रहती है I भारतीय सेना में सैलरी भिन्न पदों के लिए अगल अलग होता है लेकिन नए जवान के स्टार्टिंग सैलरी 21 हजार रूपए से शुरु होती है इसके अलावा इस सैलरी में समय समय पर बढ़ोतरी होती रहती है जिसकी जानकारी आप इसके अधिकारिक वेबसाइट से देख सकते है I

भारतीय सेना के लिए पात्रता

  • इस नौकरी के लिए भी आपको भारत का नागरिक होना अनिवार्य है I
  • आपके पास 10 और 12 की मार्कशीट होनी चाहिए I
  • शारीरिक योग्य का होना अनिवार्य है भारतीय सेना में जाने के लिए गवर्नमेंट के द्वारा तय हाइट और चेस्ट साइज़ होना चाहिए और आपको गवर्नमेंट द्वारा लिए जाने वाले फिजिकल एग्जाम भी पास करना अनिवार्य होता है I

3 भारतीय पुलिस सेवा ( Constable )

12 वीं के बाद हाई सैलरी वाली सरकारी नौकरी में अगला पोस्ट आता है पुलिस कांस्टेबल का I भारतीय पुलिस सेवा के अंतर्गत कई सारे पोस्ट के लिए भर्ती की जाती है जैसे सब इंस्पेक्टर, DSP ( Deputy Superintendent of Police ) लेकिन इसके लिए आपको स्नातक की डिग्री चाहिए होता है लेकिन अगर आप सिर्फ 12वी पास है तो आप कांस्टेबल के लिए Apply कर सकते है कांस्टेबल के लिए 12 पास और शारीरिक योग्यता की आवश्यकता होती है I  पुलिस कांस्टेबल का काम देश की सुरक्षा और अनुशासन को बनाये रखने का होता है इस नौकरी में भी अच्छे सैलरी होती है कांस्टेबल की न्यूनतम स्टार्टिंग सैलरी 21700 रुपए से शुरू होती है I

पुलिस सेवा में विभिन्न पदों के लिए भर्ती की जाती है जैसे की – IPS, IPS, IFS आदि I इन सारे पोस्ट के लिए भर्ती राज्य सरकार के द्वारा निकाला जाता है I

भारतीय पुलिस सेवा ( Constable )के लिए पात्रता

  • भारत का नागरिक होना चाहिए I
  • IPS और IAS के लिए 21 से 32 वर्ष के बीच में आयु होनी चाहिए I
  • IPS और IFS के लिए 21 से 27 वर्ष के बीच में आयु होनी चाहिए I

 ( नोट– यहां पर जो आयु बताया गया है वो जनरल वर्ग के हिसाब से बताया गया है Reserved Category के लिए इस आयु में कुछ सालों की छूट दी जाती है जिसकी जानकारी आप इसके अधिकारिक वेबसाइट से ले सकते है I )

  • इन सभी पदों के लिए अलग अलग शैक्षिक योग्यता की जरुरत होती है I

5 भारतीय रेलवे ( Indian railway )

भारतीय Railway भी 12वी के बाद के उम्मीदवारों के लिए कई पदों में भर्ती करती है और डायरेक्ट 12वी पास उम्मीदवारों को भारतीय Railway में काम करना का मौका प्रदान करती है  I भारतीय Railway में आप 12 के बाद ग्रुप C और ग्रुप D के लिए नौकरी के लिए Apply कर सकते है I भारतीय Railway सेंट्रल गवर्नमेंट के अंतर्गत काम करती है इसलिए यहां पर आपको अच्छी सैलरी प्रदान की जाती है I ग्रुप C और ग्रुप D की प्रारंभिक सैलरी 18 हजार से शुरू होती है जो कि 12 वी पास के लिए एक अच्छा सैलरी माना जा सकता है I

6 बैंकिंग सेक्टर ( Banking Sector )

बैंकिंग सेक्टर में भी कई सारी सरकारी बैंक है जो कि 12वीं के बाद के उम्मीदवार के लिए कुछ पदों में भर्ती करती है जैसे Po और SO I अगर आप बैंकिंग सेक्टर में काम करने में Interested है तो आप इसके लिए अभी Apply कर सकते है I इस सेक्टर में भी आपको अच्छे स्टार्टिंग सैलरी गवर्नमेंट के द्वारा दिया जाता है I

इसके अलावा कुछ और सरकारी नौकरी की लिस्ट आपको निचे दिया गया है जोकि गवर्नमेंट जॉब है और इन पदों में भी अच्छी सैलरी होती है लेकिन इन पदों में भर्ती होने लिए आपके पास ग्रेजुएशन आया स्नातक की डिग्री चाहिए होती है अगर आप 12वीं के बाद और पढ़ाई करके इन पदों में जाना चाहते है तो उनके बारे में आप और जानकारी इंटरनेट में हासिल कर सकते है I

ग्रेजुएशन के बाद हाई सैलरी वाली गवर्नमेंट जॉब ( After Graduation High Paying Government Job )

  1. भारतीय सिविल सेवा ( IAS, IPS, IFS)
  2. संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC)
  3. Indian Forest Services ( IFS )

निष्कर्ष :

12वीं के बाद कई सारी सरकारी नौकरी होती है जिसमे आप Apply करके अपना करियर बना सकते है उन नौकरियों में अच्छी सैलरी के साथ साथ गवर्नमेंट आपको और कई सारी सुविधा भी देती है इसके अलावा ये जॉब गवर्नमेंट जॉब होने के कारण बहुत ही Comfortable होता है I 

ये भी पढ़ें : 12वीं साइंस के बाद लड़कियों के लिए कौन सा फील्ड बेस्ट है

5/5 - (1 vote)

Leave a comment