स्कूल का टॉपर बनने के लिए क्या करना चाहिए?

स्कूल का टॉपर बनने के लिए क्या करना चाहिए हर स्टूडेंट के दिमाग में ये सवाल आता है जब कोई स्टूडेंट स्कूल या कॉलेज में होता है तो वो चाहता है की वो भी दुसरे टोपर स्टूडेंट की तरह अच्छे नुम्बरो से पास हो ताकि स्कूल, कॉलेज और घर परिवार में उसकी प्रशंसा किया जाय और आगे लाइफ में उसका करियर भी अच्छा हो तो आज के इस आर्टिकल में हम इसी टॉपिक के बारे में बात करने वाले है.

हम आपको टोपर बनने के लिए कुछ टिप्स बताएँगे और बताएँगे की आखिर एक टोपर किस तरीके से सोचता है और पढाई करता है इन सारी जानकरी को पढ़कर और इसको अपने जिंदगी में लागू करके आप भी एक टोपर बन सकते है और अच्छे नंबर से पास हो सकते है और फ्रेंड और फॅमिली और स्कूल में तारीफ के लायक बन सकते है.

किसी स्टूडेंट को टॉपर बनने के लिए क्या करना चाहिए? ( What Should Be Done to Become a Topper)

किसी स्टूडेंट को टॉपर बनने के लिए कई सारी बातों को ध्यान में रखना चाहिए और ये बातें हम नीचे आपको एक एक करके दे रहे है : –

topper

1 नियमित अध्ययन करें

अगर आप स्कूल में टोपर बनना चाहते है तो आपको सिर्फ एग्जाम के समय नहीं बल्कि पुरे साल पढाई करनी होगी आपको रोज 6 से 8 घंटे की पढाई करनी होगी आप जब स्कूल में होते है और जब आपके स्कूल टीचर के द्वारा किसी सब्जेक्ट के किसी पाठ को पढाया जाता है तो आपको तुरंत छुट्टी के बाद घर में उस पाठ को आकर पढ़ना है और उस पाठ के सारे प्रश्न और उत्तर उसी दिन याद कर लेना है.

daily study

आपको अपने टीचर के साथ साथ ही चलना है जो भी टोपर लोग होते है वो लोग रोज के रोज अपना होमवर्क और बाकि की तैयारी कर लेते है टोपर स्टूडेंट एग्जाम के टाइम के लिए इंतिजार नहीं करते है. विद्यार्थी को कैसे पढ़ना चाहिए जिससे अच्छे नंबर आये यंहा से पढ़ें.

2 टाइम टेबल बना के अध्याय करें

टोपर स्टूडेंट अक्सर टाइम टेबल बना के पढाई करते है अगर आप भी टोपर बनना चाहते है तो आपको भी एक टाइम टेबल बना लेना चाहिए.

इस टाइम टेबल में आपको कितने घंटे पढ़ना है किस सब्जेक्ट को कितना समय देना है सारी डिटेल लिखकर अपने स्टडी रूम में अपने स्टडी टेबल के साइज़ में चिपका कर रोज इस टाइम टेबल के हिसाब से ही पढाई करना है और कभी भी इस टाइम टेबल पर लिखे schedule को भूलना नहीं है.

3 अध्ययन की योजना तैयार करें

एक टॉपर स्टूडेंट हमेशा योजना बना के ही पढ़ाई करता है अगर आप भी एक टोपर बनना चाहते है तो आपको भी योजना बना के ही पढ़ाई शुरू करनी होगी योजना बना के पढाई करने से आप एक अनुशासन में रहते है और आप नियमित रूप से पढाई करते है जब आप योजना बना के पढाई करते है तो आपकी तैयारी तर वक्त होती है.

4 सारे छोटे और बढे एग्जाम को दिलाए

एक टोपर स्टूडेंट सारे एग्जाम जो साल के बीच बीच में होता है जैसे 6 month में होने वाला एग्जाम या बीच बीच में होने वाले वीकली टेस्ट को दिलाता है और उसकी कोशिश होती है की इन सारे एक्सम और टेस्ट में भी उसे पूरा नंबर हासिल हो. 

जब आप सारे छोटे और बड़े Exam को दिलाते है तो उससे आपका confidence बढ़ता है और आपका revision भी हो जाता है.

5 पढाई करने वाले स्टूडेंट से दोस्ती करें

कहते है की जैसे आपके दोस्त होते है वैसे ही आप भी हो जाते है इसलिए आपको ऐसे लोगों से दोस्ती करनी है जो पढ़ाई में पहले से तेज है अगर आप ऐसे दोस्त को बना लेते है दिन भर खेलते रहता है और बिल्कुल भी पढ़ाई नहीं करते है तो उसके संगत में हो सकता है की आप भी पढ़ाई न करे.

जबकि इसके ठीक उलट जब आप किसी ऐसे आदमी को अपना दोस्त बनाते है जो पढ़ाई में तेज है तो न सिर्फ वो आपको ज्यादा पढाई के लिए प्रोत्साहित करेगी बल्कि वो आपके पढाई में आपकी मदद भी करेंगा.

6 सभी प्रश्नों का उत्तर जाने

जो भी स्कूल या कॉलेज के टोपर होते है उनको शुरू से ही सारे सवालो का जवाब आते है यानि आपको साल के शुरू से ही फाइनल एग्जाम की तैयारी शुरू कर देनी है आपको एग्जाम के टाइम का इंतिजार नहीं करना है आपको रोज थोडा थोडा करके अपने हिंदी, मैथ्स, साइंस, और इंग्लिश की पढाई शुरू कर देनी है.

जब आप रोज थोडा थोडा पढ़ते है तो ऐसे में आपके दिमाग में ज्यादा भार नही पड़ता है और आपको एग्जाम के टाइम में ज्यादा टेंशन नहीं लेना पड़ता है और आप एग्जाम के टाइम में आप सिर्फ revision करते है और एग्जाम देते है.

7 पुरे Focus के साथ पढ़ें

टोपर बनने के लिए आपको पुरे फोकस के साथ पढाई करनी होती है इसके लिए आपको शांत वातावरण में पढाई करनी चाहिए और हो सके तो आप सुबह जल्दी उठके पढाई कर सकते है क्योकि सुबह के वक़्त वातावरण शांत रहता है और हमारा दिमाग भी फ्रेश होता है.

जिससे जो भी हम पढ़ते है वो जल्दी समझ में आता है और याद भी जल्दी हो जाता है I सुबह के टाइम को पढाई करने के लिए सबसे अच्छा वक़्त माना जाता है इसका लाफ जरुर लें.  यंहा से विद्यार्थी को सुबह कितने बजे उठना चाहिए? I सुबह जल्दी उठने के फायदे बारे में भी जान सकते है.

टॉपर बनने से Related FAQs:

  • टॉपर बनने के लिए कितने घंटे पढ़ाई करनी चाहिए?

    किसी भी स्टूडेंट को topper बनने के 6 से 8 घंटे की पढाई करनी चाहिए अगर आप छोटे क्लास में है तो आप 4 से 6 घंटे की पढाई से भी अपने स्कूल, collage और यहाँ तक की पूरे स्टेट में भी टॉप कर सकते है.
    लेकिन ध्यान रहे 6 घंटे की पढाई में सिर्फ और सिर्फ पढई होनी चाहिए पूरे focus के साथ.

  •  एवरेज स्टूडेंट टॉपर कैसे बनता है?

    किसी भी एवरेज स्टूडेंट को टॉपर बनाने के लिए 6 से 8 घंटे की पढाई करनी होती है अगर आप एक एवरेज स्टूडेंट से टॉपर बनना चाहते तो आपको खेल और दोस्ती यारी को कम करके अपना ज्यादा से ज्यादा समय पढ़ाई को देना होगा.

  • मैथ में टॉपर कैसे बने?

    मैथ्स में टॉपर बनने के लिए आपको दूसरे सब्जेक्ट से कहीं ज्यादा मैथ्स में ध्यान देना होगा मैथ्स के सारे फॉर्मूले आपको पता होना चाहिए और आपको रोज मैथ्स को solve कर करके प्रैक्टिस करनी होगी साथ ही आपको मैथ्स में कोई भी confusion नहीं होना चाहिए. किसी भी मैथ्स से रिलेटेड सवाल को क्लास में बताये जाने पर आपको सब कुछ समझ में आ जाना चाहिए कोई भी Confusion होने से टीचर से जरूर पूछें.

4/5 - (3 votes)

Leave a comment