सब इंस्पेक्टर की तैयारी कैसे करें I SI कैसे बने 12वीं के बाद

सब इंस्पेक्टर की तैयारी कैसे करें, sub inspector kaise bane, si banne ke liye kya kare, si banne ke liye konsi book padhna chahiye, si kaise bane, inspector kaise bane

दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट है और आप सब इंस्पेक्टर बनना चाहते है तो आपके मन में भी सब इंस्पेक्टर की तैयारी कैसे करें ये सवाल जरूर आता होगा.

तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको सब इंस्पेक्टर बनने की सारी जानकारी डिटेल में देने वाले है. इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको सब इंस्पेक्टर कैसे बना जाता है?

इससे जुड़ी हुई कोई भी संदेह नहीं रह जाएगा. यहाँ पर बतायी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़कर आपको अपनी तैयारी में लागू भी करना है तभी आपको सब इंस्पेक्टर बनने में सफलता मिलेगी.

सब इंस्पेक्टर की तैयारी कैसे करें (12वीं के बाद SI कैसे बने)

(sub inspector kaise bane ) जब आप सब इंस्पेक्टर की तैयारी करते है तो इसमें आपको बहुत सारे एग्जाम और प्रोसेस से गुजरना होता है  सब इंस्पेक्टर की तैयारी में आपको Physical एग्जाम( Running हाई जंप, लॉन्ग जंप etc ), Pre एग्जाम, Mains एग्जाम, Interview, Body checkup, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन इन सारी प्रोसेस से गुजरना पड़ता है.

सब इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत और लगन की जरुरत होती है I पहले के अपेक्षा इस नौकरी में अब Competition भी तेजी से बढ़ रहा है.

पुलिस की नौकरी में सब इंस्पेक्टर की नौकरी सबसे अच्छा माना जाता है शायद इसलिए आज के टाइम में सब इंस्पेक्टर के लिए Apply करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है.

सब इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको निम्नलिखित दिशा निर्देश दिया गया है जिसे पालन करने पर आपको सब इंस्पेक्टर बनने में काफी मदद मिलेगी.

1Daily Physical Exercise, Running की प्रैक्टिस करें
2Physical Exam पास करने के लिए अपने Diet को बदले
3सब इंस्पेक्टर Competition बुक बढे
4Syllabus के हिसाब से तैयारी करें
5पुराने मॉडल पेपर एनालिसिस
6ऑनलाइन या ऑफलाइन कोचिंग ज्वाइन करें
7Pre, Mains, Interview तीनो की तैयारी करें
8YouTube और टेलीग्राम का सहारा ले

1 Daily Physical Exercise, Running की प्रैक्टिस करें  : 

सब इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको Running, गोला फेक, उची कूद, लम्बी कूद, जैसे कई सारे Physical Test देना होता है. और इन Physical Test में आपको पास होना होता है जिसके लिए आपको शुरू से ही Physical Exercise पर ध्यान देना पड़ेगा.

आपको डेली अपने घर के आस पास के Running Track या फिर रोड में Running और कई सारी Physical एक्टिविटी करनी होगी.

गवर्नमेंट के द्वारा Physical Test में समय समय पर बदलाव होते रहता है लेकिन Physical Test देना सब इंस्पेक्टर बनने के लिए जरूरी होता है.

इसके लिए अगर आप कोई Physical Trainer ( कोच ) रख सकते है तो ये आपके लिए ज्यादा अच्छा होगा.

अगर आप किसी शहर में रहकर तैयारी कर रहे है तो आपको शहर में बड़ी आसानी से कोई फिजिकल Trainer मिल जाएगा.

2 Physical Exam पास करने के लिए अपने Diet को बदले:

अगर आप अपना Physical एग्जाम आसानी से पास करना चाहते है तो आपको अपनी Food Diet को बदलना होगा अगर आप बहुत ज्यादा तेज नहीं दौड़ पाते और जल्दी थक जाते है तो अपने Diet में बदलाव करें.

अगर आप बहुत ज्यादा junk Food खाते है तो ऐसे में आपको फिजिकल एग्जाम को पास करने में बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पढ़ सकता है.

इसके साथ साथ आपको ये भी ध्यान रखना है की आपको SI की तैयारी करते समय बिलकुल भी किसी प्रकार का सिगरेट या शराब का सेवन नहीं करना है क्योकि ये नशीले पदार्थ आपके स्टैमिना को कम करते है.

3 सब इंस्पेक्टर Competition बुक बढे :

 सब इंस्पेक्टर पास करने के लिए मार्केट में कई सारी अच्छे पुस्तक अवेलेबल है इन पुस्तकों को खरीदकर आपको जल्दी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.

कोशिश करें की उस पुस्तक को अगर आप खरीद रहे है तो उनका लेटेस्ट Addition खरीदे.

आपको डेली कम से कम 2 से 4 घंटे पढ़ाई करनी चाहिए और अगर आप इससे और ज्यादा पढाई कर सकते है तो ये आपके लिए और ज्यादा अच्छा होगा.

अगर आपके मन में ये सवाल आ रहा है की SI बनने के लिए कौनसी बुक पढना चाहिए तो मार्केट में कई ऐसी किताब है जिससे आप SI की तैयारी कर सकते है.

4 Syllabus के हिसाब से तैयारी करें : 

सब इंस्पेक्टर के वाकेंसी के साथ ही गवर्नमेंट के द्वारा इससे जुडी हुई Syllabus निकला जाता है. इस Syllabus को आपको डाउनलोड करके उसी के हिसाब से तैयारी करनी चाहिए.

क्योकि सिलेबस से ही सारे सवाल पुछे जाते है. अगर आप सिलेबस के हिसाब से तैयारी करते है तो ऐसे में आपको कही ज्यादा जल्दी सफलता मिल सकती है.

5 पुराने मॉडल पेपर एनालिसिस 

सब इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको पहले के वर्षो में गवर्नमेंट के द्वारा लिए गये SI एग्जाम के मॉडल पेपर इकट्ठा कर लेना है और इन पेपर को analyze करके आपको अपना तैयारी करना है इन मॉडल पेपर से आपको एक अंदाजा लग जाएगा की किस तरीके के सवाल इन एग्जाम में पूछे जाते है जिससे आपको इस एग्जाम को पास करने में बहुत मदद मिलेगी.

6 ऑनलाइन या ऑफलाइन कोचिंग ज्वाइन करें 

आप जिस भी शहर या गाँव में रहते है आप पता करे की आपके आस पास कोन सा कोचिंग क्लास है जो की SI सब इंस्पेक्टर की तैयारी करवाते है आज के टाइम में बहुत सारे कोचिंग, INSTITUTE है जो पैसे लेकर स्टूडेंट को सब इंस्पेक्टर की तैयारी करवाते है इनका Course 6 से 12 महीने या उससे भी ज्यादा का हो सकता है यंहा पर आपको अच्छे से सारे Syllabus को कवर किया जाता है.

और अगर आपके शहर या गाँव में SI के कोचिंग क्लास नहीं है तो ऐसे में आप ऑनलाइन लाइव course भी purchase कर सकते है जिसके द्वारा आप घर बैठे ही लाइव क्लासेज के द्वारा पढाई कर सकते है. इसके लिए आपको बस एक मोबाइल फोन और इंटरनेट की जरूरत होगी.

7 Pre, Mains, Interview तीनो की तैयारी करें :

SI के लिए कई सारे एग्जाम पास करना होता है आपको पहले ही दिन से Physical, Pre, Mains Interview के लिए तैयारी शुरू करनी चाहिए. आपको एक टाइम टेबल बना लेना है उसके हिसाब से आपको फिजिकल एग्जाम और रिटेन एग्जाम की तैयारी करनी है.

8 YouTube और टेलीग्राम का सहारा ले :

आज के टाइम में YouTube पर कई सारे ऐसे चैनल है जहां पर आपको SI एग्जाम से Related Syllabus को YouTube में ही पढाया जाता है.

इसके अलावा कई सारे कोचिंग क्लास की अपनी खुद की कई सारी टेलीग्राम ग्रुप होता है जिसे आप सब्सक्राइब कर सकते है इन टेलीग्राम ग्रुप में आपको SI से Related नोट्स फ्री में प्रदान कर दी जाती है.

12वीं के बाद SI कैसे बने

अगर आप 12 के बाद SI ( Sub Inspector ) बनना चाहते है तो आपको लगभग 3 से 5 साल का वक्त लग सकता है क्योंकि 12 वी के ठीक बाद आप SI के लिए एग्जाम नहीं दिला सकते है इसके लिए आपको कुछ और Certificate की जरुरत होती है जिसे हासिल करने में आपको 3 साल का समय लग जाएगा और आगे 2 साल SI  की तैयारी में लगेगा इसलिए मैंने आपको ऊपर 3 से 5 साल का समय बताया है.

12वीं के बाद सब इंस्पेक्टर ( SI ) बनने के लिए आपको नीचे इन Steps को फॉलो करना होगा :-

  • SI में जाने के लिए गवर्नमेंट ने एक तय Height और Chest साइज तय किया हुआ है ये Height और Chest की साइज़ अलग अलग Category ( ST, SC, OBC, General ) के लिए अलग अलग होता है I आपकी Height और Chest इसके मुताबिक न होने पर आप योग्य माने जायेंगे और आप SI की परीक्षा नहीं दिला पाएंगे I इसलिए ध्यान रहे आपकी Height अच्छे होनी चाहिए I 
  • SI में जाने लिए लिए आपको ग्रेजुएशन यानी स्नातक की डिग्री चाहिए होता है इसके लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक किसी भी विषय में पास कर लेनी है I इस स्नातक की डिग्री प्राप्त करने में आपको 3 साल का समय लग जाएगा  I अगर आप लगातार पास होते है तो और अगर आप बीच में किसी साल फ़ैल हो जाते है तो ज्यादा समय लग सकता है I 
  • अगला Step होगा Vacancy का Wait करना, जब भी गवर्नमेंट अगली बार SI की जॉब निकालेगी आपको Form फिल कर देना है I SI की Vacancy 3 साल या 5 साल में एक बार जरूर आता है I 
  • इसके बाद आपको Physical एग्जाम, Pre, Mains, Interview और Physical टेस्ट पास करना होगा I इन सारे एग्जाम एक ही दिन में नहीं होता है इन एग्जाम के बीच में काफी समय होता है I 
  • अगर आप इन सब मे पास हो जाते है तो लास्ट में आपका डॉक्यूमेंट Verification होगा I जिसमे आपके सारे ओरिजिनल सर्टिफिकेट की जांच होगी I 
  • और इसमें सब कुछ सही पाया जाता है तो आपका चयन Sub Inspector के लिए हो जाएगा I 
4.6/5 - (19 votes)

11 thoughts on “सब इंस्पेक्टर की तैयारी कैसे करें I SI कैसे बने 12वीं के बाद”

Leave a comment