दो महीने में बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत कैसे प्राप्त करें I How To Get 90 Percent In Board Exam

How To Get 90 Percent In Board Exam : आखिर दो महीने में बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत कैसे प्राप्त करें बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट होते है जो पुरे साल पढ़ाई नहीं करते है और फिर परीक्षा के लास्ट के दिनों में उनको उनके पास होने की चिंता होने लगती है.

और इनमे से कई स्टूडेंट तो ऐसे होते है तो लास्ट के 2 महीने में ही 90 परसेंट लाने के बारे में सोचते है तो आज हम आज के इस आर्टिकल में माध्यम से आपको बताएँगे की आखिर कैसे किसी स्टूडेंट को पढाई करनी चाहिए जिससे उसका 90 परसेंट का स्कोर आ सके.

दो महीने में बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत कैसे प्राप्त करें (How To Get 90 Percent In Board Exam)

यदि आप दो महीने में बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत कैसे प्राप्त करें इसके बारे में जानना चाहते है तो मैं आपको कुछ इम्पोर्टेन्ट टिप्स दे रहे हूँ जिसे फॉलो करके आप 2 महीने में ही 90 परसेंट का नंबर स्कोर कर सकते है. 

Tip- 1रोज 8 से 10 घंटे पढ़ाई करें 
Tip- 2टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करें 
Tip- 3प्रीवियस ईयर Question पेपर से आइडिया लें 
Tip- 4Revision जरूर करें 
Tip- 5अपना खुद का नोट्स बनाये 
Tip- 6दोस्ती यारी 2 महीने के लिए भूल जाएँ 
How To Get 90 Percent In Board Exam

रोज 8 से 10 घंटे पढ़ाई करें 

अगर आप 2 महीने में ही 90 परसेंट मार्क्स लाना चाहते है तो आपको रोज 8 से 10 घंटे की मिनिमम पढाई करनी होगी चुकी आपने पूरे साल पढ़ाई नहीं की है तो आपको महीने के लास्ट में इतना तो मेहनत करना ही होगा तभी आप 90 परसेंट नंबर लाने में कामयाब होंगे.

मैं जानता हूँ की जो स्टूडेंट दिन में 2 घंटे भी नहीं पढ़ता है उसके लिए रोज 8 से 10 घंटे पढ़ना आसान नहीं होगा लेकिन जो इन्सान कठिन काम को करता है वही सबसे बड़ा विजेता होता है.

टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करें 

अगर सिर्फ 2 महीने में ही अच्छा नंबर हासिल करना है तो टाइम टेबल तैयार करना बहुत ही जरुरी हो जाता है आपको अपने 8 से 10 घंटे के पढाई के हिसाब से एक अच्छा सा टाइम टेबल तैयार कर लेना है और उसमे आपके सारे सब्जेक्ट जिसे आप पढ़ने वाले है बराबर बराबर समय में बाँट ले.

अगर कोई सब्जेक्ट है जो आपको ज्यादा कठिन लगता है और याद करने या समझने में प्रॉब्लम होती है तो ऐसे सब्जेक्ट को आप अपने टाइम टेबल में दूसरे सब्जेक्ट की तुलना में ज्यादा समय दे सकते है.

make-Time-table
make-Time-table

टाइम टेबल को तैयार करने के बाद अपने स्टडी रूम के अपने स्टडी टेबल के सामने चिपका दे ताकि आपको हर वक़्त आपका टाइम टेबल नजर के सामने दिखाई दे जिससे आपको हमेशा याद रहे की आपको आगे कोन सा सब्जेक्ट बढ़ना है.

शुरू में टाइम टेबल के हिसाब से पढ़ने में आपको दिक्कत होगी लेकिन आपको किसी भी हालत में अपने टाइम टेबल के हिसाब से ही पढाई करनी है अगर आपको 8 या 10 घंटे पढाई करने में परेशानी हो रही हो तो आप शुरू में 1 हप्ते तक 4 से 5 घंटेही पढ़े लेकिन आपको अपने टाइम टेबल रूटिंग को तोडना नहीं है.

नोट : टाइम टेबल बनाकर उसे दीवार में चिपका लेना बहुत आसान काम होता है लेकिन उस टाइम टेबल के रूटीन को रोज फॉलो करना बहुत ही मुश्किल काम होता है.

100 में से 90 परसेंट स्टूडेंट टाइम टेबल तो तैयार करते है लेकिन टाइम टेबल को फॉलो नहीं कर पाते है इसलिए सिर्फ 5 से 10 परसेंट स्टूडेंट ही अच्छे नम्बर से पास होते है.

अगर आपको भी 5 या 10 परसेंट वाले टोपर स्टूडेंट के लिस्ट में आना है तो इस टाइम टेबल को कभी भी तोडना नहीं है.

प्रीवियस ईयर Question पेपर से आइडिया लें 

अगर आपको दो महीने में बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत प्राप्त करना है तो Previous Year Question Paper बहुत काम की चीज साबित हो सकती है जितने भी टॉपर या ज्यादा नंबर हासिल करने वाले स्टूडेंट होते है वो प्रीवियस ईयर के Question पेपर को जरूर स्टडी करते है.

Previous Year Question Paper के फायदे 

  • Previous Year के Question से आपको एग्जाम में आने वाले प्रश्न के बारे में आईडिया हो जाता है.
  • कई बार कई सारे Previous Year के Question फिर से एग्जाम में रिपीट होते है.
  • जब आप प्रीवियस इयर के Question को सोल्व करते है तो आपका Confidence बढ़ता है.

Revision जरूर करें 

कहा जाता है की Revision Is The Key to Success यानि के अगर आप एक स्टूडेंट है तो Revision आपके सफलता के लिए बहुत जरुरी चाबी है अगर आप सिर्फ पढाई करते है और Revision नहीं करते है तो आपको कुछ फायदा नहीं होगा बिना Revision के आपका पढ़ा हुआ आपको कभी याद नहीं रहेगा.

जब आप बार बार Revision करते है तो सब कुछ आपके दिमाग में अच्छे से बैठ जाता है और आपको किसी भी प्रकार का Confusion नहीं रह जाता है.

इसलिए आपको 2 महीने में 45 दिन पढाई करनी है तो बचे हुआ 15 दिन सिर्फ पढ़े हुए टॉपिक का Revision करना है.

अगर आप Revision नहीं करेंगे तो आपका परफॉरमेंस एग्जाम में बहुत ख़राब हो सकता है.

अपना खुद का नोट्स बनाये 

जब आप अपना तैयारी शुरू करें तो स्टडी के साथ साथ अपना खुद का एक शोर्ट नोट जरुर बनाये और इस नोट्स को अपने हिसाब से शोर्ट में लिखे जिसे एक बार ही देखने पर आपको आपका सारा पढ़ा हुआ याद आ जाये.

ऐसा माना जाता है की जब हम किसी चीज को लिख लिख कर याद करते है तो वो चीज़े हमारे दिमाग में जल्दी याद हो जाता है और ज्यादा समय तक याद रहता है.

make-own-notes
make-own-notes

इसलिए आप जो भी पढ़ रहे है उसे ग्राफ, टेबल या छोटे छोटे टॉपिक में बांटकर अपने नोट्स में लिखते जाये ताकि आपको याद करने में आसानी हो.

सोशल मीडिया इंटरनेट से दूर रहे 

दोस्तों अगर आप सच में अपने पढाई को लेकर गंभीर है और 90 से 95 परसेंट स्कोर करना चाहते है तो आपको 2 महीने के लिए सोशल मीडिया, इंटरनेट, यू tube , शॉट्स , रील्स , इंस्टाग्राम , मूवी , वेब सीरीज , वीडियो गेम और दोस्ती यारी को भुलाकर पूरे फोकस के साथ पढाई करनी होगी.

ये इंटरनेट और सोशल मीडिया ही है जिसके कारण आपने पूरे साल पढ़ाई नहीं की है ऐसे में अगर आप 2 महीने में अच्छा नंबर हासिल करना चाहते है तो आपको सोशल मीडिया और इंटरनेट या टीवी को 2 महीने के लिए बाय बाय कहना होगा.

दोस्ती यारी 2 महीने के लिए भूल जाएँ 

12 महीने में आपको लास्ट के 2 महीने में अगर 90 परसेंट हासिल करनी है तो आपको 2 महीने के लिए इन्टरनेट के साथ साथ अपने दोस्त यार को भूल जाना होगा.

क्योकि दोस्त याद ही ऐसे होते है जो खुद तो पढ़ाई नहीं करते है और आपको भी पढ़ने नहीं देता है अगर आपके दोस्त बाहर खेल रहे है या घूम रहे है तो ऐसे में उनको नजरअंदाज करके पढ़ाई करना आसान नहीं होता है लेकिन आपको ऐसा करना होगा.

आपको सिर्फ 2 महीने के लिए ही अपने दोस्तों से दूर रहना है एक बार जब आपकी एग्जाम ख़तम हो जाये और आप अछे नंबर से पास हो जाये फिर आप अपने दोस्तों के साथ फिर से खेल या घूम सकते है तब तो आपकी इज्जत आपके दोस्तों के बिच और ज्यादा होगी क्योकि अपने अपने क्लास में 90 परसेंट हासिल किया होगा.

4.8/5 - (6 votes)

1 thought on “दो महीने में बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत कैसे प्राप्त करें I How To Get 90 Percent In Board Exam”

Leave a comment