BA करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है? BA Ke Baad Government Job List

अगर आपके मन में भी ये सवाल है की BA करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है या BA ग्रेजुएशन के बाद क्या करें तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

BA Ke Baad Government Job List : आज हम बात करने वाले है BA करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है.

BA पूरा करने के बाद कौन कौन सी सरकारी नौकरी है जो आप कर सकते है और कौन कौन से competition की तैयारी आप कर सकते है इन सभी की जानकारी आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिलेगा.

अगर आपने BA में ग्रेजुएशन किया है और आपके मन में ये सवाल आता है की आखिर BA के बाद क्या करे तो आपको इसका जवाब और कहीं खोजने की जरूरत नहीं सारे सवालों का जवाब आज आपको यही इसी आर्टिकल में मिलने वाला है.

BA करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है ( List of Government Jobs After Graduation )

अगर आप आर्ट विषय में ग्रेजुएशन कर रहे है या कर चुके है तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना है वरना आपकी इस डिग्री की कोई खास वैल्यू नहीं रह जाएगी ज्यादातर प्राइवेट कंपनी के पास BA सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट के पास ज्यादा नौकरी नहीं होती है चाहे अपने BA General किया है या BA Honours. 

लेकिन भारत में ऐसे कई अच्छी गवर्मेंट जॉब है जिसे आप BA की सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन करने के बाद कर सकते है हम आपको निचे कई सारी ऐसी जॉब की लिस्ट दे रहे है जिसे आप BA से ग्रेजुएशन के बाद कर सकते है.

इस लिस्ट में आपको छोटी बड़ी दोनों प्रकार की गवर्मेंट जॉब का नाम मिलेगे जिसमे आप अपने काबिलियत और दिलचस्पी के हिसब से चुन कर इसके लिए तैयारी शुरू कर सकते है और अपने करियर को ऊँचाइयो पर ले जा सकते है I 

BA के बाद गवर्नमेंट जॉब लिस्ट ( Government Jobs After BA )

SSC ( State Selection Commission )

इस लिस्ट में पहले नाम आता है SSC का SSC का Full Form होता है State Selection Commission, SSC कई सारी अलग अलग एग्जाम करवाता है, इन्ही एग्जाम में SSC, SSC CGL का एग्जाम भी आयोजित करता है.

SSC CGL

SSC CGL का Full Form Staff Selection Commission – Combined Graduate Level Examination होता है.

SSC CGL की तैयारी करके आप कई सारी सरकारी नौकरी पाने के लिए तैयार हो जाते है SSC CGL के अन्तर्गर कई सारी सरकारी नौकरी आप कर सकते है इन सरकारी नौकरी की लिस्ट आपको निचे दिया जा रहा है.

SSC CGL- के अन्तर्गर ये सारी नौकरी आती है : –

  • Inspector 
  • Tax Assistant 
  • Income Tax Officer
  • Assistant Accounts Officer
  • Assistant audit Officer
  • Sub Inspector
  • Auditor Accountant 
  • Junior Accountant 
  • Upper Division Clerk
  • Junior Statistical Officer

इन सारी जॉब ऑप्शन SSC के अन्तर्गत ही आते है और इन ऑप्शन में से किसी एक ऑप्शन को आप अपने दिलचस्पी और छमता के हिसाब से चुनकर अपनी तैयारी शुरू कर सकते है.

SSC CHSL

SSC के अन्तर्गत ही एक और एग्जाम होता है जिसे हम SSC CHSL कहते है. SSC CHSL का Full Form होता है Staff Selection Commission Combined Higher Secondary Level. 

इसके द्वारा भी कई सारी सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर सकते है इस परीक्षा को आप सिर्फ 12वीं के बाद भी दे सकते है या फिर BA ग्रेजुएशन के बाद भी दे सकते है ये SSC CHSL, SSC CGL की तुलना में काफी सरल होता है इस एग्जाम के द्वारा आप आसानी से इसके अन्तर्गत आने वाली पोस्ट के लिए तैयारी करके जॉब पा सकते है.

SSC CHSL के अन्तर्गर इन निचे दिए सारी पोस्ट के लिए भर्ती की जाती है : – 

  • Lower Division Clerk ( LDC)
  • Data Entry Operator ( DEO)
  • Court Clerk
  • Postal Assistant ( PA)
  • Sorting Assistant (SA)

ये भी पढ़ें – 12वीं Commerce के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

Banking Jobs

अब बात करते है अगले गवर्नमेंट जॉब की अगली गवर्नमेंट जॉब है बैंकिंग जॉब की सरकारी बैंकों में नौकरी पाने के इन कुछ एग्जाम को दे सकते है इसका लिस्ट आपको निचे दिया जा रहा है इन सभी पदों के लिए BA ग्रेजुएशन के बाद आप तैयारी कर सकते है I 

Banking Jobs के अन्तर्गत SBI, RBI और IBPS की जॉब आती है.

SBI

सरकारी बैंकों में सबसे बड़ी बैंक है SBI और SBI के कुछ पदों के लिए आप तैयारी कर सकते है इन सारी पदों का नाम अपनी निचे दिया जा रहा है जिसके लिए आप तैयारी कर सकते है I 

SBI के अन्तर्गत ये जॉब कर सकते है : –

  • SBI PO – Probationary Officer
  • SBI SO – Specialist Officer
  • SBI Clerk – Junior Associate 

IBPS

SBI के अलावा आप IBPS का एग्जाम भी दे सकते है IBPS के Self आर्गेनाइजेशन है जो कि अलग अलग बैंकों के लिए निम्न पदों के लिए एक्साम्स को conduct करता है जैसे की 

  • IBPS PO
  • IBPS SO
  • IBPS Clerk 
  • IBPS RRB

इस परीक्षा के जरिये आप Regional Rural Banks में Clerk और Officer दोनों पदों के भर्ती के लिए आवेदन के सकते है.

RBI

BA से ग्रेजुएशन करने के बाद आप RBI में भी जॉब सकते है RBI में आप RBI Grade B  की परीक्षा दे सकते है इसमें आपको direct officer लेवल की जॉब मिलती है और RBI assistant की भी परीक्षा दे सकते है इसमें clerical जॉब मिलती है.

ये भी पढ़े : 2023 में करियर के नवीन क्षेत्र एवं उनकी संभावनाएं क्या क्या है?

Indian Railway Jobs 

अब बात करते है नेक्स्ट जॉब की तो वो जॉब है railway की BA सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन करने के बाद बहुत से railway की परीक्षा होती है जिसे आप पास करके railway में जॉब कर सकते है.

Railway सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा संचालित होती है इसलिए इस जॉब में स्टेट गवर्नमेंट वाली जॉब से कहीं ज्यादा सैलरी होती है railway हमारे देश का backbone माना जाता है इंडियन railway में लगभग 12 लाख लोग काम करते है आप भी इंडियन railway में नौकरी पाकर इस 12 लाख लोगों का हिस्सा बन सकते है.

ग्रेजुएशन के बाद railway में आप दो प्रकार की जॉब कर सकते है इनमे technical और नॉन technical दोनों प्रकार की जॉब आ जाती है.

Railway Two type of job after Graduation 

  • Technical 
  • & Non-Technical 

BA से ग्रेजुएशन करने वाले नॉन technical वाली जॉब में आवेदन कर सकते है इसके लिए आपको railway NTPC का एग्जाम देना होता है फिर आप इस एग्जाम को पास करके नॉन technical पदों के लिए apply कर सकते है. 

Non Technical – 

नॉन technical के अंदर निम्नलिखित पोस्ट आ जाते है इन पोस्ट के नाम आपको मैं नीचे दे रहा हूँ जिसमे BA ग्रेजुएशन के बाद नौकरी पा सकते है इन पोस्ट में भर्ती के लिए बहुत ज्यादा कठिन परीक्षा नहीं होती है आप आसानी से तैयार करके इन परीक्षा के लिए चयनित हो सकते है.

  • Traffic Assistant 
  • Commercial Apprentice
  • Goods Guard
  • Station Master
  • Senior Time Keeper
  • Junior Accountant Assistant Cum Typist
  • Senior Time Keeper

UPSC CSE  –

इसके बाद अगला गवर्मेंट जॉब आता है UPSC CSE की, आप किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन पास करके UPSC CSE की तैयारी कर सकते है  UPSC का Full Form – Union Public Service Commission Civil Services Examination  होता है इस परीक्षा के बाद आप बड़े बड़े अधिकारी लेवल के पदों में नौकरी पा सकते है .

UPSC CSE एक अन्तर्गर IAS IPS IFS जैसे कई सारी पोस्ट आती है आपके इसलिए लिए entrance एग्जाम देना होता है और आपको इसी एग्जाम में प्राप्त मार्क्स के हिसाब से पोस्ट मिलती है अगर आप ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में है फिर भी आप इन पदों के लिए apply कर सकते है.

  • IAS 
  • IPS
  • IFS

CDS ( Combined Defence Services )

इसके बाद सरकारी नौकरी  की जॉब लिस्ट में नाम आता है CDS की CDS का Full Form होता है Combined Defence Services, अगर आप अपने BA ग्रेजुएशन के बाद नौकरी करने के साथ साथ देश की सेवा भी करना चाहते है तो ऐसे में ये जॉब आपके लिए बढ़िया आप्शन हो सकता है.

BA से ग्रेजुएशन करने के कारण आप CDS में सिर्फ Non Technical पदों के लिए ही apply कर सकते है. 

इन  Non Technical पदों में IMA और OTA के पद आते है. अगर आप अपने ग्रेजुएशन के लास्ट साल में है तब भी आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है.

  • IMA – Indian Military Academy 
  • OTA – Officer’s Training Academy

State PSC

UPSC के जैसे ही स्टेट PSC भी हो होता है इन दोनों में अंतर सिर्फ इतना होता है की UPSC एक सेंट्रल लेवल की परीक्षा होती है जबकि स्टेट PSC एक राज्य लेवल की परीक्षा होती है.

State PSC को अलग अलग राज्य में अलग अलग नाम से जाना जाता है जैसे  की अगर आप छत्तीसगढ़ में रहते है तो यहाँ पर इसे CGPSC जबकि Rajasthan में – RPSC ऐसे ही 

Uttar Pradesh me – UPPSC

Uttarakhand me – UKPSC आदि के नाम से जाना जाता है.

आप जिस भी स्टेट में रहते है वहां पर रहकर आप स्टेट PSC की परीक्षा दे सकते है और आप निचे दिए गये इन नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते है.

State PSC के अंतर्गत ये सारी पोस्ट आ जाती है : – 

  • Block Development Officer ( BDO)
  • Block Education Officer ( BEO)
  • Naib Tehsildar
  • Sub Inspector ( SI)
  • Sub divisional magistrate ( SDM )
  • Assistant review officer ( ARO )
  • Veterinary officer
  • Junior Legal officer
  • Deputy collector 
  • Account Assistant 
  • Police constable 
  • District sainik welfare
  • Assistant in secretariat 
  • Municipal secretary
  • Divisional officer
  • Sub-inspector ( Police )
  • Inspector ( Excise )
  • Motor Transport Inspector 

ग्रेजुएशन के बाद कौन सा कोर्स करना चाहिए?

ग्रेजुएशन के बाद आपको PGDCA या बी.ED जैसे कोर्स करना चाहिए जो गवर्नमेंट जॉब पाने में आपकी मदद करेगा.

BA के बाद पुलिस कैसे बने ?

BA के बाद पुलिस बनने के लिए आपको फिजिकल और written एग्जाम देना होता है.

ये भी पढ़ें :

5/5 - (1 vote)

3 thoughts on “BA करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है? BA Ke Baad Government Job List”

Leave a comment