12वीं साइंस के बाद लड़कियों के लिए कौन सा फील्ड बेस्ट है? I 12 Vi Science ke Baad Ladkiyan Ke Liye Kon sa Field Achha Hota Hai

बहुत सारे ऐसे गर्ल्स स्टूडेंट होते है जो 12 की क्लास में होते है या 12th को पास कर चुके होते है और उनके मन में उनके करियर को लेकर चिंता रहती है I

उनके मन में ये सवाल रहता है की आखिर 12वीं साइंस के बाद लड़कियों के लिए कौन सा फील्ड बेस्ट है तो इसी सवाल का जवाब आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में माध्यम से देने वाले है I

अगर आप लड़की है और अपने 12 वी साइंस सब्जेक्ट में पास किया है तो वो कौन से फील्ड है जो आपके लिए अच्छा रह सकता है इसकी जानकरी आपको पूरे डिटेल में मिलने वाली है I इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको 12th के बाद क्या करना चाहिए इसको लेकर कोई भी उलझन नहीं रह जाएगी I

12वीं साइंस के बाद लड़कियों के लिए कौन सा फील्ड बेस्ट है?

12वीं के बाद ऐसे कौन कौन से फील्ड है जंहा पर आपको अच्छा करियर का विकल्प मिल सकता है इसकी जानकारी आपको नीचे एक एक करके दिया गया है : –

1 इंजीनियरिंग Field (Engineering )

अगर आपने 12th की पढ़ाई साइंस सब्जेक्ट से किया है तो ऐसे में आपके सामने सबसे पहला ऑप्शन इंजीनियरिंग का आता है इंजीनियरिंग फील्ड में अच्छा करियर होता है और इसमें सैलरी भी अच्छी होती है I

इंजीनियरिंग में भी कई सारे ब्रांच होते है जैसे : – सिविल Engineering , कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स, पैटर्न डिजाईन, Chemical Engineering, environmental engineering, aerospace engineering, electrical engineering , mechanical engineering आदि I

अब इनमे से कौन सा ब्रांच आपके लिए अच्छा रहेगा ये आपको फैसला लेना है क्योकि आपको कौन से ब्रांच में पढाई करनी है ये आपके दिलचस्पी, कौशल और आपके भविष्य के लक्ष्य पर निर्भर करता है I

अगर आप कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर में दिलचस्पी रखते है तो आपको कंप्यूटर इंजीनियरिंग और अगर आपको लैब में केमिकल रिएक्शन करना अच्छा लगता है तो आप केमिकल इंजीनियरिंग वाला ब्रांच ले सकते है ये आप पर निर्भर करता है I

  • इंजीनियरिंग एडमिशन प्रोसेस

इंजीनियरिंग करने के लिए आपको अच्छे नंबर के साथ 12th के परीक्षा पास करनी होती है I इसके अलावा आपको entrance exams भी देना होता है अलग अलग कॉलेज में सिलेक्शन के लिए अलग अलग एंट्रेंस एग्जाम होता है जैसे की अगर आपको आईटीआई कॉलेज से इंजीनियरिंग करनी हो तो आपको JEE एंट्रेंस एग्जाम देना होगा और इसमें सिलेक्शन के हिसाब से नंबर भी लाना होगा तभी आपकी एडमिशन IIT कॉलेज में हो पाएगी I

ये भी पढ़े : कौन कौन से Competition Exam दे सकते हैं 12वीं के बाद

2 मेडिकल Field ( Medical Field )

अगर अपने 12 की पढ़ाई साइंस सब्जेक्ट से की है तो आप मेडिकल फील्ड में भी अपना करियर बना सकते है ज्यादातर लड़कियों के लिए मेडिकल फील्ड सबसे ज्यादा पसंदीदा फील्ड होता है I इस फील्ड में आप डॉक्टर, नर्स , या फिर फार्मासिस्ट बन सकते है I

मेडिकल के फील्ड को काफी अच्छा माना जाता है खासकर लड़कियों के लिए क्योंकि इस फील्ड में ही उनकी सबसे ज्यादा दिलचस्पी देखी गयी है I

मेडिकल फील्ड के अन्दर आपको कई सारी करियर के आप्शन मिल जाते है और इस फील्ड में सैलरी भी अच्छी होती है I मेडिकल फील्ड के अंदर आपको कई करियर विकल्प मिलते है जैसे – MBBS, Pharmacy, Biotechnology, Microbiology, B.sc. Nursing, physiotherapy, biochemistry, clinical psychology, speech therapy, occupational therapy और अन्य I

इन सारे विकल्पों में किसी एक विकल्प को आप अपने दिलचस्पी और स्किल के हिसाब से चुन सकते है I

लेकिन ध्यान रखें मेडिकल की पढाई दूसरे सब्जेक्ट से कहीं ज्यादा कठिन और खर्चीला होता है इसलिए अपने खुद के अच्छा अनुसार ही इस फील्ड में आये, घर वालो के दबाव में कोई भी कदम न लें I

medical field

3 आईटी और सॉफ्टवेयर Field ( IT And Software )

12 वी के बाद आईटी और सॉफ्टवेयर भी आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है आज के इस युग में जब सब कुछ डिजिटल हो रहा है तो ऐसे में आईटी का क्षेत्र एक महवपूर्ण हो जाता है I आईटी और सॉफ्टवेयर के द्वारा आप डेटा साइंस , मशीन लर्निंग, artificial intelligence जैसे जैसे विषयो में पढाई करके अपना करियर बना सकते है I

ये भी पढ़ें – करियर के नवीन क्षेत्र एवं उनकी संभावनाएं

4 फार्मेसी Field (Pharmacy field )

12 वी के स्टूडेंट जिन्होंने साइंस सब्जेक्ट में 12 वी पास किया है उनके लिए अगला विकल्प फार्मेसी का आ जाता है अगर आप दवाई से जुडी हुई कोई बिज़नस करना चाहते है तो आपके लिए फार्मेसी करना अच्छा विकल्प हो सकता है फार्मेसी के अंतर्गत आपको और कई सारे आप्शन मिल जाते है जैसे  :

  • Pharmacist
  • Medical Representative
  • pharmaceutical sales
  • pharmaceutical design
  • clinical research associalte
  • Pharmacist
  • Medical Representative  

Medical representative ( MR ) बनकर आप किसी बड़ी फार्मा कंपनी के लिए जॉब कर सकते है I  इस जॉब में आप बड़ी कंपनी के प्रोडक्ट यानि दवाइयों को बेचने और प्रचार करने के काम करते है I इस जॉब में आपको एक अच्छी सैलरी दी जाती है और इस नौकरी में आपको प्रमोशन भी जल्दी जल्दी मिल जाती है I

  • Pharmaceutical Sales

Pharmaceutical सेल्स में आप कोई बड़ी डिस्ट्रीब्यूटर या रिटेल की खुद की बिज़नस शुरू कर सकते है जिसमे आप अलग अलग बड़ी फार्मा कंपनियों के दवाइयों को बेचने का काम करते है I

  • Pharmaceutical Design

फार्मास्यूटिकल डिजाईन ही दवाइयों के निर्माण और इसके निर्माण में नई नई तकनीकों को लाने के काम करते है I

  • Clinical Research Associate

क्लिनिकल रिसर्च एसोसिएट का काम लैब में नई नई दवाइयों को बनाना और उसका परिणामो को देखकर उसके बिक्री के लिए कई सारे approval को लेना का काम होता है I

5 अन्य विज्ञान फील्ड ( other Science field )

विज्ञान के अन्य फील्ड में भी बहुत सारे सब्जेक्ट होते है जहाँ पर आप आगे की पढाई करके अपना करियर बना सकते है विज्ञान के अन्य फील्ड में जीव विज्ञान, फॉरेंसिक साइंस  (forensic science ), खनिज विज्ञान, ग्रीन technology ये सारे विषय आ जाते है I

निष्कर्ष :

हमने आपको ऊपर 12वीं साइंस के बाद लड़कियों के लिए कौन सा फील्ड बेस्ट है के बारे में बताया है इन कोर्सेज को करने के बाद आपको कई सारी करियर आप्शन मिल जाता है और आप अपनी लाइफ में सफल हो सकते है जितने भी कोर्सेज बताये गये है उनकी अपनी अलग अलग collage और फीस है I अगर ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो या आपका कोई सुझाव हो तो आप जरुर हमें कमेंट बॉक्स में कर्मेंट करें I

12वीं साइंस के बाद लड़कियों के लिए कौन सा फील्ड बेस्ट है रिलेटेड FAQs :

12वीं साइंस के बाद कौन सी लाइन सबसे अच्छी है?

12 वी साइंस के बाद मेडिकल का फील्ड सबसे अच्छा साबित हो सकता है I

12वीं के बाद लड़कियों को कौन सा कोर्स करना चाहिए?

12 वी के बाद लडकियों को MBBS, Pharmacy, Biotechnology, , B.sc. Nursing, physiotherapy, biochemistry इन कोर्सेज में से किसी एक course को अपनी दिलचस्पी के हिसाब से करना चाहिए I

साइंस में कौन कौन सी नौकरी मिल सकती है?

Science सब्जेक्ट से पढ़ाई करने के बाद किसी स्टूडेंट को इंजीनियरिंग, मेडिकल, फार्मेसी, आईटी इन सारी फील्ड में नौकरी मिल सकती है.

ये भी पढ़ें :

5/5 - (1 vote)

2 thoughts on “12वीं साइंस के बाद लड़कियों के लिए कौन सा फील्ड बेस्ट है? I 12 Vi Science ke Baad Ladkiyan Ke Liye Kon sa Field Achha Hota Hai”

    • भारत में B.Sc. Nursing के लिए स्कोप निम्नलिखित हो सकता है:

      सरकारी और निजी अस्पतालों में नर्सिंग स्टाफ के रूप में नौकरी।

      विभिन्न स्वास्थ्य संगठनों में नर्सिंग स्टाफ, जैसे कि आईसीयू, एंबुलेंस सेवा, शिशु उपचार केंद्र और अन्य।

      शिक्षा क्षेत्र में नर्सिंग शिक्षक या व्याख्याता के रूप में।

      स्वास्थ्य सेवाओं के संगठनों, संस्थाओं और विभिन्न सरकारी विभागों में नर्सिंग के विभिन्न पदों पर नौकरी।

      बाहर स्थापित नर्सिंग संस्थानों में जैसे कि अमेरिका, कनाडा, अफ्रीका, और अन्य देशों में नर्सिंग में नौकरी।

      Reply

Leave a comment