(8 Best)10वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स I Diploma In Veterinary After 10th

Diploma In Veterinary After 10th :  अगर आपने 10 की परीक्षा पास कर लिया है और आगे का करियर पशु चिकित्सा के फील्ड में बनाने चाहते है तो आपके मन में ये  सवाल जरूर आता होगा की आखिर 10वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स कौन कौन से है और ये कोर्सेज कितने दिन की होती है और इन कोर्सेज को करने के बाद कितनी सैलरी की जॉब मिल सकती है? तो आज हम आपके लिए इन्ही सवालों का जवाब लेकर आये है आज के इस आर्टिकल में हम आपको 10वी के बाद किये जाने वाले पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्सेज की लिस्ट लेकर आये है जिसे पढ़ने के बाद आप अपने interest और सहूलियत के हिसाब से इस course में से किसी एक course को कर सकते है और इस फील्ड में अपनी सेवा दे सकते है I

10वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स ( Diploma In Veterinary After 10th )

10वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स की लिस्ट हम आपको नीचे एक एक करके दे रहे है साथ ही हम आपको इस course को करने के बाद आपको क्या काम करना होता है और इन कोर्सेज को करने के बाद कितनी सैलरी की जॉब मिल सकती है इन सबकी जानकारी भी आपकी निचे दिया गया है I

  1. Diploma in Veterinary Science and animal health technology ( DVSAHT )
  2. Diploma in animal husbandry ( DAH )
  3. Diploma in livestock and veterinary Science ( DLVS )
  4. Diploma in Animal Welfare and management ( DAWM )
  5. Diploma In Veterinary laboratory Technology ( DVLT )
  6. Diploma in Veterinary Pharmacy ( DVP )
  7. Diploma in Veterinary Assistant
  8. Diploma in Dairy Technology

1 Diploma in Veterinary Science and animal health technology ( DVSAHT)

10वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स की लिस्ट में पहला नाम Diploma in veterinary Science and animal health technology का आता है इस कोर्स को करने के लिए आपके पास 10वी कक्षा का मार्कशीट होना आवश्यक होता है I

इसके साथ ही आपको 10वी कक्षा में कम से कम 50 परसेंट का नंबर का होना जरूरी होती है I इस course को करने के बाद आप वेटरनरी टेक्नोलॉजिस्ट बन सकते है और कई सारे पशु चिकित्सा क्षेत्रो में काम कर सकते है I 

इस course के बाद आपको 10 से 25 हजार की सैलरी मिल सकती है I इस course का duration अलग अलग इंस्टीट्यूट के ऊपर निर्भर करता है I इस course के बाद आपको निम्नलिखित नौकरी मिल सकती है :

  • पशु चिकित्सा विशेषज्ञ
  • पशु चिकित्सा सहायक
  • पशु स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य नियंत्रण विभाग में विभिन्न पदों पर काम करना
  • पशु उत्पादन संबंधित उद्योग में technician

2 Diploma in animal husbandry ( DAH )

Diploma in animal husbandry – ये कोर्स 2 साल का डिप्लोमा प्रोग्राम है जिसे कई सारी संस्थानों के द्वारा कराया जाता है इस course को करने के बाद आप Animal Husbandry तथा dairy फॉर्म में काम कर सकते है या फिर अपना स्वंम का बिज़नस भी शुरू कर सकते है इस course को करने की लिए आपको 10 वी कक्षा पास होना जरूरी होता है इस course के बाद आपको 18 से 20 हजार की शुरुआती सैलरी मिल जाती है I  

3 Diploma in livestock and veterinary Science ( DLVS)

इस course को करने के बाद आप पशुओं के स्वास्थ्य एवं उत्पादन से सम्बंधित नौकरी या खुद के व्यवसाय कर सकते है I इस  course को करने के लिए आपको 10 वी परीक्षा पास करना अनिवार्य होता है साथ ही इस course को करने के बाद आपको 15 से 22 हजार की शुरुआती सैलरी मिल सकती है जो कि शुरुआत में ठीक ठाक सैलरी मानी जाएगी I

इस course के बाद आप पशु चिकित्सक, असिस्टेंट वेटरनरी चिकित्सक, पशुपालन अधिकारी, दवा वितरक, पशु औषधि, गांव के पशुधन स्वास्थ्य विशेषज्ञ के रूप में काम कर सकते है और अपना करियर बना सकते है I

4 Diploma in Animal Welfare and management ( DAWM )

Diploma In Veterinary After 10th

ये course आपको एक अच्छी करियर और जॉब आप्शन प्रदान करती है ये course आपको जानवरों के कल्याण और उनकी देखभाल से संभंधित सभी जानकारी और कौशल आपको प्रदान करती है I

इस course को भी आप 10 वी पास करने के बाद बड़ी आसानी से कर सकते है I  इस course की डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद आप कई जगहों जैसे जंगली जीवन सरक्षण या आधुनिक पशुधन उद्योग या फिर एनिमल हॉस्पिटल में भी काम कर सकते है इस course को कर लेने के बाद आपकी शुरूआती monthly सैलरी 15 से 26 हजार रूपए हो सकती है I

5 Diploma In Veterinary laboratory Technology ( DVLT)

जब आप Diploma In Veterinary laboratory Technology कि Course करके इसकी डिप्लोमा की डिग्री हासिल कर लेते है तो आप वेटरनरी लेबोरेटरी Technologist के रूप में जॉब करने के लिए योग्य होते है इस Course को करने के बाद आप जानवरों की बीमारियों का पता लगाने और उसके इलाज करने के सक्षम हो जाते है I

सामान्य रूप से या Course 1 से 3 वर्ष का होता है इस Course की समय अवधि अलग अलग संसथान में अलग अलग हो सकता है I इस Course को पूरा कर लेने के बाद आपको अच्छी सैलरी मिल सकती है दूसरे डिप्लोमा Course की तुलना में इस Course में शुरुआती सैलरी ज्यादा होता है इस Course के बाद आपको 25 से 40 हजार रुपए की Monthly सैलरी मिल जाने की उम्मीद रहती है I

6 Diploma in Veterinary Pharmacy ( DVP)

इस Course को करने के लिए भी आपको विज्ञान विषय में 10th कक्षा पास करने की जरुरत होती है साथ ही कई संस्थानों में 10वी में 50 परसेंट नंबर से पास होने पर ही आप इस Course के लिए Apply कर सकते है इस Course को करने के बाद आप वेटरनरी क्लिनिक, फार्मा कंपनी, पशु अस्पताल और अन्य पशु चिकित्सा सम्बंधित संस्थानों में नौकरी कर सकते है I

इस Course को कर लेने के बाद आपको कम से कम 10 हजार वाली नौकरी मिल सकती है और ज्यादा से ज्यादा सैलरी समय के साथ आपकी योग्यता और अनुभव के मुताबिक हो सकती है I इस Course की समय अवधि सामान्यतः 2 साल की होती है लेकिन कई सारी संस्थानों में ये Course 18 महीने या 1.5 साल का भी हो सकता है I

7 Diploma in Veterinary Assistant

Diploma in Veterinary Assistant का ये Course आम तौर पर 1 से 2 साल का होता है इस Course को करने के बाद आप पशु चिकित्सा सहायक के रूप में काम कर सकते है I इस Course को कर लेने के बाद आपको इसका रजिस्ट्रेशन पशु चिकित्सा बोर्ड या पशुपालन विभाग में करवाना चाहिए ताकि आप अपने राज्य में पशु चिकित्सा सहायक के रूप में काम कर सके I इस Course को कर लेने के बाद आपको शुरुआत में 15 से 25 हजार रुपए तक की नौकरी आसानी से मिल जाती है I

8 Diploma in Dairy Technology

Diploma In dairy Technology एक तकनीकी कोर्स होता है इस कोर्स इस Course में दूध उत्पादन और उसके प्रसंस्करण की विधि के बारे में सिखाया जाता है इस Course को करने के बाद आप Dairy प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी या सरकारी संस्थाओ में नौकरी कर सकते है I

इस Course के बाद आप निम्न पदों के लिए काम कर सकते है I

  • दूध उत्पादन सहायक मेनेजर
  • Dairy उत्पादन सहायक Technician
  • Dairy Product Development Manager के रूप में
  • Dairy उत्पादन यूनिट के उत्पादन अधिकारी के रूप में

भारत की कुछ प्रमुख पशु चिकित्सा डिप्लोमा देने वाली संस्था के नाम

  1. महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय ( Uttar Pradesh )
  2. केरल वेटरनरी और एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी, तिरुवनंतपुरम  
  3. तमिलनाडु वेटरनरी और एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी ( Chennai )
  4. राजस्थान पशु चिकित्सा संस्थान ( Bikaner )
  5. महाराष्ट्र पर्याप्त पशुपालन विकास महामंडळ ( Pune )
  6. चैतन्य डी एस अध्ययन संस्थान ( Haryana )
  7. चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ( Isar )

निष्कर्ष : 

अगर आप 10वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स करना चाहते है तो ऊपर दिए हुए किसी भी course को अपनी दिलचस्पी के मुताबिक चुन सकते है और पशु चिकित्सक के रूप में अपना करियर बना सकते है I ऊपर बताया गया course की समय अवधि हर स्टेट और इंस्टिट्यूट के हिसाब से अलग अलग हो सकती है इसकी सटीक जानकरी आपकी इन course को कराने वाली इंस्टिट्यूट की वेबसाइट से मिल सकता है साथ ही ये सारे course आपको अच्छी शुरूआती सैलरी भी प्रदान करती है I

ये भी पढ़े :

5/5 - (1 vote)

Leave a comment