12वीं Commerce के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है? I Best Courses After 12th Commerce

12वीं Commerce के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है? ( 5 Most Popular Degree Courses After 12th Commerce ) : 

स्टूडेंट को हमेशा से अपने करियर को लेकर चिंता होती है अगर आप भी अभी 12वी क्लास में है या 12वी की परीक्षा पास कर ली है और अपने 12वी की परीक्षा कॉमर्स सब्जेक्ट से किया है तो आपके भी मन में भी 12वीं Commerce के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

यह सवाल जरूर आ रहा होगा तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको हम बतायेंगे की 12 वी Commerce के बाद ऐसे कौन कौन से Courses है जो आपको करना चाहिए यहां बताये गये Courses बहुत ही पॉपुलर कोर्सेज है और ज्यादातर स्टूडेंट 12 वी Commerce के बाद इन्ही कोर्सेज को करते है और ये Course आपको अच्छी करियर का विकल्प भी देता है इन Course को करके आप अपनी लाइफ में बहुत कुछ कर सकते है और एक सफल जिंदगी जी सकते है.

12वीं Commerce के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है? ( Courses After 12th Commerce )

12 वी Commerce के बाद 5 सबसे ज्यादा किये जाने वाले कोर्सेज, ये 5 Course India में ज्यादातर स्टूडेंट चुनते है और इन्ही कोर्सेज के ऊपर अपना करियर बनाते है इसके अलावा और भी कई करियर ऑप्शन होते है जिन्हें 12th Commerce के बाद किया जा सकता है लेकिन मैं बेस्ट 5 कोर्सेज के नाम ही आपको बता रहा हूँ इन कोर्सेज को करने के बाद आप एक अच्छा करियर बना के अपनी जिंदगी को सफल बना सकते है.

1 B.Com ( Bachelor in Commerce )

यहां पर आपको पहला Course ऑप्शन मिलता है बी.com का Bachelor In Commerce ये एक बैचलर डिग्री Course है जो कि 3 साल का होता है ये Course 12वी Commerce के बाद सबसे ज्यादा किये जाने वाला Course है.

  1. Course Eligibility – 12th Pass In Commerce
  2. Course Duration – 3 Year
  3. Course Fee – 20 हजार से 50 हजार ( Depend on Colleges एंड University )
  4. Career Option After Course – 
  • M.com
  • Chartered Accountant
  • Chartered Financial Analysis
  • Business Accounting And Taxation

2 B.B.A ( Bachelor in  Business in Administration)

दूसरा Course है B.B.A का इस Course को भी बहुत ही अच्छा माना जाता है इस Course को करके आप अपने करियर को मैनेजमेंट के फील्ड में बहुत ही अच्छे ढंग से बना सकते है इस Course को स्टूडेंट के द्वारा बहुत ही पसंद किया जाता है.

  1. Course Eligibility – 12th Pass in Commerce 
  2. Course Duration  – 3 Year
  3. Course Fee – 80 हजार से 1 लाख 50 हजार 
  4. Career Options After Course  – 
  • MBA
  • Financial Analysis
  • Human Resource
  • Operation Management 
  • Public Relation Officer

3 B.M.S ( Bachelor of Management Studies )

तीसरा Course है आपके लिए Bachelor of Management, Studies के लिए ये Course काफी ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है आज के टाइम में बिज़नस मैनेजमेंट के ऊपर बिज़नस स्टडीज करना काफी बेस्ट आप्शन है इस Course को करने के बाद आप बिज़नस के फील्ड में आगे बढ़ सकते है.

कंपनी में बिज़नस डेवलपमेंट के रूप में काम कर सकते है जितने भी MNC कंपनी होती है वो अपने यहाँ BDO को काम पर रखते है BDO यानि Busisness Development Officer, BBA और BMS के ही स्टूडेंट होते है जो BDO के रूप में काम करते है.

इस Course को 12वी Commerce के बाद बिना मैथ्स के साथ BMS को किया जा सकता है यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

  1. Eligibility – 12Th Pass IN Commerce Subject
  2. Course Duration – 3 Year 
  3. Course Fee – 80 हजार से 2 लाख के बीच ( Depends On Colleges and University )
  4. Career Options – 
  • Administration And Operation 
  • Project Management 
  • H.R Human Resources
  • Sales and Marketing 
  • Financial Management 

4 B.E.M ( Bachelor In Event Management )

फोर्थ नंबर में है Bachelor In Event Management, ये Course यानि Event Management आज के टाइम में बहुत ही ज्यादा पोपुलर और बहुत ही ज्यादा डिमांड में है आज के टाइम लोगो के Intrest बदल रहा है.

आज के टाइम में बहुत बड़े बड़े इन्वेंट हो रहे है प्लानिंग Wedding होती है बड़ी बड़ी कंपनी अगल अलग जगह जाके फंक्शन और इवेंट करवाती है और तो वंहा पर वो हायर करती है इवेंट प्लानर और इवेंट मैनेजमेंट को इस इंडस्ट्री में आप अपने करियर को बना के बहुत ही अच्छी जॉब Opportunity प्राप्त कर सकते है.

  1. Eligibility Of Course – After 12th
  2. Course Duration – 2 Year
  3. Course Fees – 1 lakh to 2 lakh 
  4. Career Option After B.E.M Course – 
  • Event Planner
  • Event Manager
  • Execution Organiser
  • Stage Decoration
  • Wedding Planner

5 B.H.M ( Bachelor-In-Hotel-Management )

नंबर 5 में नाम आता है Bachelor In Hotel Management, hotel management आज के डेट में स्टूडेंट के लिए बहुत ही अच्छी करियर ऑप्शन होता है अगर आप होटल इंडस्ट्री में जॉब करना चाहते है तो आप इस इंडस्ट्री में India या India के बाहर कहीं भी जॉब आसानी से प्राप्त कर सकते है.

इस Course को करने के बाद आपको होटल के मैनेजमेंट में अच्छी जॉब मिलती है इस Course को आप 12वीं के बाद कर सकते है ये Course 3 साल का होता है और अगर हम इस Course की फीस की बात करें तो आपको 1 लाख से 5 लाख तक की फीस इस Course के लिए लग सकती है.

Course की फीस कॉलेज के ऊपर निर्भर करता है अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज से ये Course करने तो आपको प्राइवेट की तुलना में बहुत ही कम फीस लगेगी 

इस Course को कर लेने के बाद आपको होटल, Catering, एयरलाइन्स जैसे इंडस्ट्री में जॉब बहुत ही आसानी से मिल जाती है I इस Course को कर लेने के बाद आप खुद का भी रेस्टोरेंट या होटल या फ़ास्ट Food चैन चला सकते है. इसके अलावा होस्पितलिटी और Catering में भी आप करियर इस Course के बाद बना सकते है I 

  1. Eligibility – After 12th 
  2. Duration – 3 Year
  3. Course Fees – l lakh to 5 lakh (Depending on Government and Private College )
  4. Career Options After this Course
  • Hotel Manager
  • Catering Management
  • Airlines Kitchen 
  • Fast Food Chains

ये भी पढ़ें :

5/5 - (1 vote)

Leave a comment