करियर के नवीन क्षेत्र एवं उनकी संभावनाएं क्या क्या है?

करियर के नवीन क्षेत्र एवं उनकी संभावनाएं : लोगो को अपने करियर को लेकर कई सारी समस्याए होती है जब स्टूडेंट अपनी पढाई पूरी कर लेते है तो उनके मन में अपने करियर को लेकर चिंता होता है और वो अपने करियर के लिए किसी नवीन क्षेत्र को चुनना चाहते है जंहा पर उनको कई सारी संभावनाए मिले तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको करियर के नवीन क्षेत्र एवं उनकी संभावनाएं के बारे में विस्तार में जानकरी देंगे जहा पर आपको अभी के टाइम में कौन कौन से क्षेत्र है जो आपके लिए करियर के सबसे बढ़िया विकल्प देता है उसकी जानकारी दिया गया है. इन क्षेत्रो में से आप किसी एक क्षेत्र को चुनकर अपना करियर बना सकते है.

करियर के नवीन क्षेत्र एवं उनकी संभावनाएं ( New Areas of Career and Their Possibilities )

करियर के नवीन क्षेत्र एवं उनकी संभावनाएं के अंतर्गत कई सारी क्षेत्र आता है और उनमें संभावनाएं भी कई सारी है इन नवीन क्षेत्र की लिस्ट आपको निचे दिया जा रहा है : –

1 Digital Marketing एक करियर का विकल्प हो सकता है

जैसे जैसे दुनिया डिजिटल होते जा रहे है लोग शॉपिंग करने जाने के बजाय सारा आर्डर घर से ही करना पसंद करते है. लोग आज के टाइम में टीवी, मोबाइल, लैपटॉप, इन्टरनेट, Social मीडिया में कहीं ज्यादा समय बिता रहे है इसलिए डिजिटल मार्केटिंग का क्षेत्र में कंही ज्यादा संभावना दिख रहा है.

डिजिटल मार्केटिंग में आप किसी प्रोडक्ट या सेवा को ऑनलाइन माध्यम से लोगो को बेचते है आप अपने प्रोडक्ट या सेवा को बेचने के लिए वेबसाइट, Social मीडिया, ईमेल मार्केटिंग, Search Engine Optimization(SEO) , विडियो मार्केटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग की सहायता लेते है और अपने प्रोडक्ट को लोगो के बीच बेचते है और इसके बदले में आप कमीशन से पैसा बनाते है.

digital marketing

 डिजिटल मार्केटिंग के मुख्य उद्देश्य अपने प्रोडक्ट को लोगो तक पहुचाने इन प्रोडक्ट्स और सेवाओं की विशेषता को लोगों के बीच बेहतर ढंग से बताना और उन्हें सबसे कम लागत में बेचना होता है. Digital Marketing का फील्ड तेजी से उभरता हुआ फील्ड है इस फील्ड में आप अपना करियर बना सकते है.

2 Artificial Intelligence (AI) दूसरा करियर का विकल्प हो सकता है

अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में तो जरूर सुना होगा AI आज के टाइम में बहुत Common वर्ड हो गया है जो कहीं भी सुनने में मिल जाता है AI मशीनों और सिस्टम को इंसान ही की तरह सोचने और सीखने और काम करने की क्षमता देता है AI किसी मशीन को डेटा से सीखने और समझने और उसे इन्सान ही की तरह निर्णय लेने और समस्या का समाधान करने की क्षमता देता है.

ai

आज के टाइम में AI का इस्तेमाल कई जगह देख सकते है जैसे automatic व्हीकल में, सिक्योरिटी सिस्टम में, फाइनेंशियल services में

अगर आप AI में दिलचस्पी रखते है और इसमें अपना करियर बनाना चाहते है तो ये आपको करियर के नवीन क्षेत्र के साथ कई सारी संभावनाएं देता है.

AI में आप मशीन लर्निंग इंजीनियरिंग, डेटा साइंटिस्ट , एक्सपर्ट सिस्टम डेवेलपर, कंटेंट जनरेटर और नेटवर्क इंजीनियरिंग के सारे विकल्पों में से एक विकल्प को चुन सकते है.

3 Blockchain तीसरा करियर का विकल्प हो सकता है

blockchain भी दुनिया के लिए एक नया फील्ड है और जैसे जैसे लोग डिजिटल लेन देन करते जा रहे है blockchain एक जरूरी technology हो जाता है blockchain में भी आप अपना करियर बना सकते है blockchain में डिजिटल डेटा को सुरक्षित तरीके से संग्रहित करके रखा जाता है blockchain बिना यूजर के डेटा को दिखाए ऑनलाइन लेनदेन को सुरक्षित बनाने में मदद करता है.

blockchain का उपयोग आज के टाइम में फाइनेंशियल services, मनी मैनेजमेंट, स्टॉक मार्केट और क्रिप्टो करेंसी में होता है.

अगर आप blockchain technology में रूचि रखते है तो आपके लिए कई विकल्प हो सकता है जैसे आप एक blockchain डेवलपर बनकर नई blockchain technology को विकसित कर सकते है इसके अलावा आप एक blockchain consultant भी बन सकते है और कई सारी कंपनियों और इंस्टीट्यूट को blockchain के उपयोग के बारे में जानकारी दे सकते है.

4 Fintech करियर विकल्प

Fintech के अंतर्गत आप फाइनेंसियल सर्विसेज को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराती है Fintech के अंतर्गत पेमेंट गेटवे , मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट Based लोन इन सारी सुविधा को दिया जाता है.

Fintech के उदाहरण की बात करें तो – Pay tm , Phone pay, Google Pay, पालिसी बाजार आदि ऐप्स और वेबसाइट fintech के अंतर्गत आती है.

अगर आप fintech में अपना करियर बनाना चाहते है तो ऐसे में आपके पास कई सारी विकल्प होते है जैसे की डिजिटल बैंकिंग, पेमेंट गेटवे डेवलपमेंट, डेटा एनालिटिक्स, fintech advisor आदि के रूप में काम कर सकते है.

5 Cyber Security करियर विकल्प

इन्टरनेट के बढ़ते इस्तेमाल से आपको साइबर सिक्यूरिटी में भी करियर के नवीन क्षेत्र देखने को मिलता है.

साइबर सिक्यूरिटी के अंतर्गत किसी व्यक्ति या संगठन के डिजिटल सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाता है. इस फील्ड में आप ऑनलाइन होने वाली धोका धडी से लोगो की जागरूक करते है और बचाते है.

Cyber Security

साइबर सिक्योरिटी में आप Cyber Security IT manager, cyber security consultant, cyber security engineer के रूप में काम करके अपना करियर बना सकते है.

करियर चुनते समय भविष्य की संभावनाएं क्यों महत्वपूर्ण है?

किसी करियर को चुनते समय उसके भविष्य की क्या संभावना है आपको जरूर जानना चाहिए क्योंकि अगर आप किसी ऐसे फील्ड को चुन लेते है जिसका भविष्य आगे कुछ नहीं है ऐसे में आपको परेशानी हो सकती है.

जैसे की अगर आप एक मोबाइल की दुकान खोल रहे है तो ऐसे में आपको आगे चलकर समस्या हो सकती है क्योंकि अभी के टाइम में ज्यादातर लोग ऑनलाइन मोबाइल खरीदना पसंद करते है ऑनलाइन का मार्केट धीरे धीरे कम होते जा रहा है.

उसी प्रकार से अगर आप शेयर मार्किट से रिलेटेड कोई बिज़नस शुरू करना चाहिते है तो इस बिज़नस का भविष्य अच्छा दीखता है क्योकि भारत देश में बहुत ही कम लोग शेयर बाजार में इन्वेस्ट करते है लेकिन ये नंबर अब धीरे धीरे बढ़ रहा है जिसे जैसे हमारा देश विकशित होगा वैसे वैसे हमारे देश में शेयर बाजार में इन्वेश करने वाले बढ़ेंगे इसलिए शेयर बाजार में आगे भविष्य अच्छी नजर आती है.

इसी प्रकार से और कई सारे ऑप्शन है जिसमे आगे कुछ भविष्य दिखाई नहीं देता जबकि कई सारी ऐसी फील्ड है जहाँ अभी अच्छी भविष्य दिखाई देती है.

विद्यार्थी अपना करियर कैसे चुने?

किसी भी स्टूडेंट के लिए उसके करियर को चुनना बहुत ही जरुरी हो जाता है लेकिन कई सारे स्टूडेंट होते है जिसे अपने करियर को चुनने में बहुत कठिनाई होती है तो आज मैं आपको बताऊंगा कि आपको अपने करियर को चुनते समय किन किन बातो को ध्यान में रखना चाहिए.

  • 1 अपने रूचि वाले फील्ड में ही अपना करियर चुने 

आपको अपने करियर के रूप में किसी ऐसे फील्ड को चुनना है जिसमे आपको रूचि हो किसी दुसरे के कहने पर या किसी के दबाव में अपना करियर नहीं चुनना चाहिए क्योंकि अगर आपका मन उस फील्ड में नहीं लगता है तो ऐसे में आप अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाएंगे.

  • 2 ऐसे करियर को चुने जिसमे अच्छा भविष्य दिखता हो

आपको अपने लिए ऐसे करियर आप्शन को चुनना जिसमे आपके रूचि के साथ साथ आपका अच्छा भविष्य भी देता हो किसी ऐसे फील्ड को न चुने जिसका भविष्य आगे ख़तम होने वाला हो.

करियर के नवीन क्षेत्र Related FAQs:

करियर के नवीन क्षेत्र कौन से हैं?

करियर के नवीन क्षेत्र में हमें Artificial Intelligence, डिजिटल मार्केटिंग, Blockchain, Fintech और Cyber Security ये सारी फील्ड लगती है.

Also read – 12वीं के बाद चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स

4.5/5 - (2 votes)

Leave a comment