10वीं के बाद Science Or Commerce में कौन सा बेहतर है? I Science Or Commerce Which Is Best After 10th

बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट होते है जो 10वी क्लास पास कर लेते है लेकिन उनके सामने एक समस्या आ जाती है की आखिर 10वीं के बाद Science Or Commerce में कौन सा बेहतर है. 

स्टूडेंट 10वी के बाद कंफ्यूज रहते है की आखिर उन्हें आगे 11 वी और 12 वीं के लिए कौन सा सब्जेक्ट चुनना चाहिए कौन सा सब्जेक्ट है जो उनके लिए एक अच्छा करियर ऑप्शन होगा.

कई सारे स्टूडेंट इन सब्जेक्ट में से साइंस और कॉमर्स के सब्जेक्ट को चुनते है फिर यहां पर भी वो कंफ्यूज हो जाते है की आखिर इन दोनों सब्जेक्ट में कौन सा सब्जेक्ट है उसे चुनना चाहिए तो आज के आर्टिकल में हम आपको इसी सवाल का जवाब देंगे और आपको बताएँगे की आखिर वो कौन सा सब्जेक्ट है जो आपके लिए सही साबित हो सकता है.

साथ ही हम आपको ये भी बताएँगे की साइंस और कॉमर्स सब्जेक्ट में कौन कौन से कोर्स होते है और इन कोर्सेज को करने के बाद आपको कौन कौन से नौकरी मिल सकती है.

मैं आपको यकीन से कह सकता हूँ की इस आर्टिकल को लास्ट तक पहने के बाद आपको ये संदेह नहीं रह जायेगा की आखिर कौन से सब्जेक्ट आपके करियर के लिए सही रहेगा.

10वीं के बाद Science Or Commerce में कौन सा बेहतर है (Science Or Commerce Which Is Best After 10th )

10वीं के बाद साइंस या कॉमर्स में कौन सा बेहतर है इसका जवाब किसी स्टूडेंट के ऊपर निर्भर करता है किसी स्टूडेंट के क्षमता और दिलचस्पी और उसके फाइनेंसियल कंडीशन को जाने बिना इस बारे में जवाब देना शायद गलत होगा हर स्टूडेंट की क्षमता, दिलचस्पी अलग अलग हो सकती है अगर आपकी दिलचस्पी किसी दूसरे सब्जेक्ट में है और मैं आपको कोई और सब्जेक्ट लेने के लिए कह दू तो ऐसे में आप उस सब्जेक्ट में ज्यादा सफलता हासिल नहीं कर पाएंगे इसलिए आपके लिए कौन सा सब्जेक्ट सही रहेगा ये तो आपको ही तय करना है.

यह निर्णय आपकी प्राथमिक पसंदों, आगे के अवसरों और आपके उद्देश्यों पर निर्भर करेगा। मैं आपको दोनों विषयों के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दे सकता हूँ:

1. साइंस (Science)

किसी ऐसे स्टूडेंट जिसको विज्ञान, गणित, रसायन विज्ञान, भौतिकी, जीवविज्ञान और जीवाणु विज्ञान में रुचि है, तो उसके लिए साइंस विषय चुनना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके बाद 10+2 कक्षा में आपको विज्ञान ( बायोलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स ) या Engineering, Medical, Food Science, आयुर्वेद आदि में आगे पढ़ाई कर सकते हैं। यह विषय आपको तकनीकी और वैज्ञानिक क्षेत्रों में करियर अवसर प्रदान कर सकता है।

10वी के बाद साइंस सब्जेक्ट 

जब आप 10 वी के बाद साइंस सब्जेक्ट लेते है तो ऐसे में आपके पास साइंस में भी दो विकल्प होता है 

  • 1 PCM ( Physics, Chemistry, Maths )
  • 2 PCB ( Physics, Chemistry, Biology )
  • 1 PCM ( Physics, Chemistry, Maths ) – अगर आप इंजीनियरिंग और टेक्निकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है तो ऐसे में आपको PCM सब्जेक्ट को लेना चाहिए. 
  • 2 PCB ( Physics, Chemistry, Biology ) – और जो भी स्टूडेंट मेडिकल के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहता है जैसे कि डॉक्टर या फार्मासिस्ट से जुडी हुयी फील्ड में काम करना तो ऐसे स्टूडेंट को PCB सब्जेक्ट को लेना चाहिए.

साइंस में कौन सा सब्जेक्ट आपके लिए ठीक रहेगा आपके ऊपर आपके पसंदों, आगे के अवसरों और आपके उद्देश्यों पर निर्भर करता है.

साइंस सब्जेक्ट के बाद मिलने वाले जॉब्स 

साइंस सब्जेक्ट से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद आपको कई सारी अच्छी गवर्नमेंट या प्राइवेट जॉब मिल सकती है जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकते है. जैसे की 

साइंस के बाद गवर्नमेंट जॉब्स लिस्ट 

  • Army 
  • Officers ( SSC )
  • Airforce
  • Navy
  • Engineer
  • Police

साइंस के बाद Other प्राइवेट जॉब्स 

  • Engineer
  • Scientist
  • Government employee
  • Pilot
  • Pharmacist
  • Architects
  • lawyer
  • Teacher
  • Manager
  • Designer
  • Computer expert
  • Doctor
  • Pharmacist
  • Nurse
  • Scientist
  • Dentists
  • Orthodontist

2. कॉमर्स (Commerce)

अगर आप एक ऐसे स्टूडेंट है जिसे बिज़नस, अकाउंटिंग, वित्तीय विपणन, मार्केटिंग, बैंकिंग, लॉ आदि में रुचि है, तो ऐसे में आपके लिए कॉमर्स विषय उपयुक्त हो सकता है। इसके बाद 10+2 कक्षा में आप वाणिज्य, खाता लेखा, कंप्यूटर एप्लीकेशन, वित्तीय विपणन, जैसे कई सारी कोर्स को कर सकते है और अपना करियर इस फील्ड में बना सकते है.

12वीं के बाद कॉमर्स सब्जेक्ट में किये जाने वाले कोर्सेज 

12वीं के बाद कॉमर्स विद्यार्थियों के लिए कई कोर्सेज और पाठ्यक्रम उपलब्ध होते हैं। यहां कुछ प्रमुख कोर्सेज की सूची है:

1 B.Com ( Bachelor of Commerce )  –  इस कोर्स में आप वाणिज्यिक प्रबंधन, लेखा-व्यवस्था, वित्तीय बाजार, व्यापारिक कानून, वित्तीय प्रबंधन, आदि के बारे में पढाई करते है.

2 कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स Bachelor Of Computer Application (BCA) –  यह कोर्स Computer Science, Software डेवलपमेंट, डेटाबेस मैनेजमेंट, Web Designing, Networking आदि में विशेषज्ञता प्रदान करता है। ये कोर्स 3 साल का एक ग्रेजुएशन कोर्स होता है.

3 BBA – ( Bachelor of Business Administration) –  BBA का ये कोर्स विपणन, प्रबंधन, मार्केटिंग, लॉजिस्टिक्स, कारोबार नियोजन, आदि क्षेत्रों में विशेषज्ञता प्रदान करता है।

4 बैंकिंग और वित्तीय सेवाएँ –  (BFSI) –  यह कोर्स बैंकिंग, वित्तीय विपणन, वित्तीय सेवाएं, बीमा, निवेश, नवीनतम वित्तीय औद्योगिक प्रक्रियाएं, आदि पर विशेषज्ञता प्रदान करता है।

5 हॉटेल मैनेजमेंट –  (BHM – Bachelor of Hospitality Management) – इस कोर्स के द्वारा आप बड़े बड़े होटल्स में अच्छी सैलरी में जॉब पा सकते है.

कॉमर्स सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन के बाद मिलने वाले जॉब्स 

कॉमर्स सब्जेक्ट में पढ़ाई करने के बाद आपको विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मिल सकते हैं। यहां कुछ प्रमुख नौकरियां दी गई है 

  1. Accountant
  2. Marketing Manager
  3. Financial Advisor
  4. Bank Probationary Officer
Jobs before doing graduation with commerce

10वीं के बाद साइंस या कॉमर्स में कौन सा बेहतर है FAQs:

साइंस हार्ड है या कॉमर्स?

ऐसे तो पढाई करने वाले स्टूडेंट के लिए कोई भी सब्जेक्ट हार्ड नहीं होता है पढ़ाई नहीं करने वाले स्टूडेंट के लिए सभी सब्जेक्ट हार्ड होता है फिर भी साइंस की पढ़ाई कॉमर्स की पढाई से ज्यादा हार्ड माना जाता है.

10वीं के बाद कौन सा विषय चुनना चाहिए?

10वी के बाद आपको कौन सा सब्जेक्ट चुनना चाहिए यह निर्णय आपकी प्राथमिक पसंदों, आगे के अवसरों और आपके उद्देश्यों पर निर्भर करता है.
ऐसे अच्छे भविष्य के लिए आप साइंस या कॉमर्स दोनों में से किसी एक सब्जेक्ट को चुन सकते है.

कौन सा सब्जेक्ट है जो सबसे अच्छा है?

10वी के बाद साइंस के सब्जेक्ट को सबसे अच्छा सब्जेक्ट माना जाता है.

Also Read – Best Computer Course For High Salary

1.2/5 - (127 votes)

Leave a comment