IAS बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए I IAS से जुड़ी पूरी जानकारी 

आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे IAS बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए और इसके अलावा IAS से जुडी हुयी IAS बनना हर किसी का सपना होता है इसलिए आज हम आपको इसके बारे में बहुत सारे सवालो का जवाब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देंगे.

जैसे की : –

  • IAS ऑफिसर कैसे बने ?
  • IAS बनने के लिए कम से कम कितने तक की पढाई करनी होती है ?
  • IAS बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेकर पढ़ना होता है ?
  • IAS बनने ले लिए उम्र, IAS Office का एग्जाम कितने बार दे सकते है?

इन सारी टॉपिक के बारे में हमने आगे बात किया है इसलिए IAS के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए इस आर्टिकल तो अंत तक जरुर पढ़ें.

IAS ऑफिसर कैसे बने ( How to Become a IAS Officer )

IAS का Full Form Indian Administrative Service भारतीय प्रशासनिक सेवा होता है IAS ( आईएएस ) बनने के लिए आपको यूपीएससी ( UPSC ) द्वारा यानी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ( Union Public Service Commission ) के द्वारा आयोजित एग्जाम में सम्मिलित होकर पास करना होगा यह एग्जाम हर साल सिविल सर्विसेज कराती है इस एग्जाम में आपको Qualify करना पड़ेगा उसके बाद ही आप IAS बन सकते है.

IAS बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए (Degree For IAS Officer)

IAS बनने के लिए के लिए आपको ग्रेजुएशन की डिग्री चाहिए अगर आप के पास ग्रेजुएशन की डिग्री है चाहे वो किसी भी सब्जेक्ट में हो जैसे आर्ट, कॉमर्स, मैथ्स, साइंस या किसी और आप IAS के लिए योग्य माने जायेगा.

अगर अपने इंजीनियरिंग या डॉक्टर की पढाई की है और आपके पास डिग्री है तो ऐसे में भी आप IAS के लिए योग्य होंगे.

ये सभी डीग्री वाले जैसे BA, B.Sc, B.com, B.tech, MBBS, BBA भी IAS के लिए योग्य होंगे.

IAS बनने के लिए कम से कम कितने तक की पढाई करनी होती है ? (Minimum Qualification for IAS)

आईएस ( IAS ) बनने के लिए आपको 12 की परीक्षा के बाद ग्रेजुएशन कम्पलीट करना आवश्यक होता है यानी कि अगर आपने ग्रेजुएशन कम्पलीट कर ली है तभी आप IAS का एग्जाम दे सकते है बिना ग्रेजुएशन के आप मान्य नहीं होंगे.

IAS के लिए मिनिमम क्वालिफिकेशन ग्रेजुएशन है.

IAS बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेकर पढ़ना होगा ?

IAS ऑफिसर बनने के लिए किसी खास सब्जेक्ट में पढ़ाई करने की बंदिश नहीं है आपको सिर्फ ग्रेजुएशन पास करना है और आप IAS के परीक्षा के लिए एप्लीकेशन कर सकते है.

चाहे आपने ग्रेजुएशन की पढाई आर्ट, मैथ्स, साइंस, कॉमर्स किसी भी सब्जेक्ट में किया हो अगर आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री है तो आप IAS के लिए अप्लाई कर सकते है.

IAS बनने की उम्र कितनी होती है? ( Minimum Age for IAS )

IAS बनने के लिए उम्र निर्धारित किया गया है लेकिन ये उम्र हर वर्ग के लिए अलग अलग है अगर आप जनरल कैटेगरी से आते है तो आपके लिए अगला उम्र और अगर आप OBC या ST/SC से आते है तो ऐसे में आपको अलग उम्र की सीमा मिलेगी.

  • General Category – 21 से 32 वर्ष 
  • OBC – 21 से 35 वर्ष 
  • ST/SC – 21 से 37 वर्ष 

जम्मू कश्मीर के अभ्यार्थी के लिए 

  • General Category – 21 से 37 वर्ष 
  • OBC – 21 से 40 वर्ष 
  • ST/SC – 21 से 42 वर्ष 

Physical Handicap अभ्यार्थी के लिए 

  • General Category – 21 से 42 वर्ष
  • OBC – 21 से 42 वर्ष 
  • ST/SC – No Age Limit.

IAS Officer का एग्जाम कितने बार दे सकते है (Attempts For IAS Officer)

किसी दूसरे एग्जाम की तरह IAS ऑफिसर एग्जाम को भी कई बार नही दिया जा सकता है इसकी एक सीमा तय की गयी है उसी के हिसाब से ही आप इस एग्जाम में बैठ सकते है अगर आप जनरल केटेगरी से आते है तो आप 6 बार जबकि अगर आप OBC कैटेगरी से आते है तो 9 बार जबकि ST/SC वालो की उनके तय उम्र तक एग्जाम देने की छूट होती है.

Categoryकितनी बार दे सकते है
General Category6
OBC Category9
ST/SC CategoryTill The Age 

IAS Officer बनने के लिए Exam Pattern

IAS ऑफिसर बनने के लिए आपको टोटल 3 Exams देना होता है इन एक्साम्स में सबसे पहले आपको Prelims फिर मेन्स और भी Interview देना होता है उसके बाद आपको आपके रैंक के हिसाब से कोई पोस्ट दिया जाता है.

IAS बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए
IAS बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए

IAS Officer के Exam Pattern एक प्रकार से है : – 

  1. Prelims Exam ( Total 2 Paper )
  2. Mains Exam ( Total 9 Paper ( Total Marks 1750 )
  3. Interview Exam  ( 45 Minute )
  • Prelim में दो पेपर होते है: – 
  1. General Study ( 100 Questions )
  2. CSAT ( 80 Questions )

दोनों ही पेपर 200 नंबर का होता है और दोनों ही पेपर MCQ टाइप के पेपर होते है यानि की आपको आप्शन में उत्तर दिया जाता है जिसे आप सही उत्तर को चुनकर टिक लगाते है.

1 General Study में पूछे जाने वाले सब्जेक्ट 

  • Current Affairs
  • History
  • Geography
  • Economics

2 CSAT में पूछे जाने वाले सब्जेक्ट

  • Comprehension
  • Reasonings
  • General Aptitude

दुसरे पेपर CSAT में आपको सिर्फ 33 Number लाकर पास करना होता है.

Mains एग्जाम में टोटल 9 पेपर होते है जो 1750 नंबर का होता है : –

Total 9 Paper ( Total Marks 1750 )

  • इसमें से 7 पेपर ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होता है क्योकि इसी से आपकी मेरिट decide होती है.
  • बाकी का 2 पेपर सिर्फ आपको पास करना होता है.

Interview ( 45 Minute )

अगर आप Prelims और Mains का एग्जाम पास कर लेते है तो इसके बाद आपको एक इंटरव्यू भी देना होता है जिसे पास करने के बाद ही आपको आपके रैंक के हिसाब से IAS का कोई पोस्ट दिया जाता है. इंटरव्यू का यह एग्जाम 45 Minute का होता है.

IAS Officer फॉर्म कब आती है?

IAS ऑफिसर का फॉर्म साल में एक बार आता है और इसकी पूरी डिटेल नीचे है : – 

  • IAS Form – Every Year In February Month
  • Prelims का एग्जाम – May Month 
  • Prelims का रिजल्ट – जुलाई Month 
  • Mains एग्जाम –  September 
  • Mains Result – December 

IAS Officer Related FAQs:

Q: IAS आईएएस कितने साल का कोर्स होता है?

Ans: आईएस का कोई कोर्स नहीं होता है यह एक एग्जाम होता है जिसे कोई भी स्टूडेंट ग्रेजुएशन के बाद दिला सकता है और इस एग्जाम को पास करने के बाद IAS ऑफिसर की नौकरी कर सकता है.
हां आप चाहे तो IAS ऑफिसर बनने के लिए किसी कोचिंग क्लास में ऑनलाइन या ऑफलाइन कोर्स खरीद सकते है.

Q: आईएएस बनने के लिए 12वीं में कितने परसेंट चाहिए?

Ans : IAS ऑफिसर बनने के लिए आपके 12वी क्लास का परसेंट और सब्जेक्ट जरूरी नहीं होता है चाहे आपने कितना भी परसेंट 12 में लाये है या किसी भी सब्जेक्ट में 12वीं पास किया हो आप ग्रेजुएशन के बाद IAS के लिए अप्लाई कर सकते है.

Q: आईएएस में कुल कितने सब्जेक्ट होते हैं?

Ans : IAS के लिए तैयारी करने के लिए आपको बहुत सारे सब्जेक्ट जैसे की Hindi, English, Math’s Current Affairs, History, Geography, Economics, Comprehension, Reasoning, General Aptitude इन सभी सब्जेक्ट की जानकारी होने चाहिए.

Q: आईएएस की तैयारी करने में कितना खर्च आ जाता है?

Ans :IAS की तैयारी में कितना खर्च आएगा ये आपके तैयारी के ऊपर निर्भर करता है अगर आप घर में ही रहकर खुद से तैयारी करते है तो ऐसे में आपको सिर्फ कापी किताब का पर खर्च करना पड़ेगा लेकिंग अगर आप किसी दुसरे शहर में जाकर महंगे महंगे अच्छे कोचिंग क्लास ज्वाइन करते है तो ऐसे में आपको 2 से 3 लाख तक की खर्च सालाना करना पढ़ सकता है.

Q: आईएएस बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?

Ans :IAS ऑफिसर बनने के लिए तय आयु सीमा अलग अलग कैटेगरी के लिए अलग अलग है जिसे General – 21 To 32 Year, OBC – 21 To 35 Year , ST/SC – 21 To 37 Year. 

4.6/5 - (7 votes)

3 thoughts on “IAS बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए I IAS से जुड़ी पूरी जानकारी ”

Leave a comment