CGPSC Pre & Mains Syllabus in Hindi & English PDF Download-2023

अगर आप छत्तीसगढ़ के रहने वाले है और आप PSC के परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है और आप CGPSC CGPSC Pre & Mains Syllabus in Hindi & English Medium PDF Download करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर है आज के अरितिकल में हम आपको CGPSC के Pre और Mains दोनों परीक्षा के सिलेबस आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में देने वाले है इस सिलेबस की डाउनलोड करके आप सिलेबस के हिसाब से अपनी तैयारी को शुरू कर सकते है और अपने एग्जाम में सफल हो सकते है.

CGPSC Pre & Mains Syllabus PDF Overview

सम्बंधित विभाग CGPSC
File Name CGPSC Pre And Mains Syllabus 
Language Hindi and English 
SourceOfficial Website CGPSC
File QualityGood
Pages 10 And 10 Pages 
File Site6480 KB and 2612 KB
File TypePDF

CGPSC Pre & Mains Syllabus in Hindi & English Medium PDF Download

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग हर साल राज्य में आयोजित राज्य सेवा परीक्षा के लिए अपना सिलेबस लेके आती है इन सिलेबस की विस्तृत जानकारी की pdf आप निचे दिए गये लिंक से आसानी से डाउनलोड कर सकते है ICGPSC Pre & Mains Syllabus के द्वारा आप छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न सरकारी शाखाओ में ग्रेड A और B के अधिकारी के प्रवेश परीक्षा की लिए तैयारी कर सकते है. किसी भी स्टूडेंट के लिए CGPSC की प्रवेश परीक्षा को पास करने के लिए ये सिलेबस बहुत ही अहम हो जाता है.

CGPSC Pre के अन्तर्गर दो पेपर लिया जाता है इन दोनों पेपर में किसी स्टूडेंट को GK (General Knowledge ) और Aptitude के बारे में पूछा जाता है जबकि CGPSC के द्वारा मुख्य परीक्षा के अन्तर्गर 7 पेपर लिया जाता है इन पेपर्स में विभिन्न विषयों पर स्टूडेंट से सवाल पूछा जाता है.

CGPSC Pre syllabus 

CGPSC pre के अन्तर्गर 2 पेपर होते है जिनमे से पहले पेपर में आपसे जनरल स्टडीज और दुसरे पेपर में aptitude टेस्ट से related जानकारी पूछी जाती है.

CGPSC Pre पेपर 1 

CGPSC Pre के अंतर्गत आपसे सामान्य अध्ययन भारतीय दर्शन भारत के इतिहास अर्थव्यवस्था आदि के बारे में पूछा जाता है.

सीजीपीएससी प्रारंभिक पेपर 1 पाठ्यक्रम
भाग 1 सामान्य अध्ययनभाग 2 छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान
भारतीय दर्शन, और कला, साहित्य और संस्कृति
छत्तीसगढ़ के पंचायती राज औरप्रशासनिक संरचना, स्थानीय सरकार, 
भारत का इतिहास तथा भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन ।आंदोलन एवं छत्तीसगढ़ का इतिहास स्वतंत्रता में छत्तीसगढ़ का योगदान

भारतीय अर्थव्यवस्था
छत्तीसगढ़ की जनजातियां, विशेष परंपरा, तीज और त्यौहार
आर्थिक भूगोल  और भारत का भौतिक, सामाजिक जलवायु, भौतिक स्थिति, जनगणना, पुरातत्व एवं पर्यटन केंद्र, छत्तीसगढ़ का भूगोल, 
प्रौद्योगिकी और सामान्य विज्ञान वन और कृषि, छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था
भारत और राजनीति का संविधानसंगीत, साहित्य और नृत्य, कला तथा संस्कृति, कहावतें और मुहावरे, पहेली /, छत्तीसगढ़ का गायन
पर्यावरणछत्तीसगढ़ का करंट अफेयर्स
खेल और करंट अफेयर्स छत्तीसगढ़ के ऊर्जा, जल एवं खनिज संसाधन ,छत्तीसगढ़ में उद्योग, 

CGPSC pre पेपर 2 

पेपर 2 के लिए CGPSC Pre Syllabus में उम्मीदवारों की योग्यता की जांच करने के लिए विषय शामिल हैं। वे आगे निर्णय लेने और समस्या को सुलझाने के कौशल, सामान्य मानसिक क्षमता, तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता, संचार स्किल सहित पारस्परिक कौशल की जांच करते हैं। बुनियादी संख्या (संख्या और उनके संबंध, परिमाण के आदेश, आदि)  (Class 10 के लेवल पर ), छत्तीसगढ़ी विषय का ज्ञान, डेटा व्याख्या (चार्ट, ग्राफ, टेबल, डेटा पर्याप्तता, आदि, – Class 10 के लेवल पर), हिंदी का ज्ञान भाषा और छत्तीसगढ़ी भाषा का परीक्षण केवल Hindi और छत्तीसगढ़ी भाषा में किया जाएगा, अनुवाद प्रदान किए बिना, और हिंदी भाषा का ज्ञान (Class 10 के लेवल पर सवाल पूछा जाता है.

CGPSC Mains Syllabus

CGPSC Mains पेपर में विद्यार्थी को टोटल 7 एग्जाम देना हो है और इन एग्जाम का सिलेबस इस प्रकार से है. 

Paper-1Language पेपर 
Paper-2Essay पेपर 
Paper-3History, Constitution, और Public Administration
Paper-4Science, Environment, और Technology
Paper-5Geography और Economics पेपर 
Paper-6Mathematics और Logical Ability पेपर 
Paper-7Sociology और Philosophy पेपर 
 

How To Download CGPSC Pre & Mains Syllabus 

CGPSC Pre & Mains के सिलेबस को डाउनलोड करने के लिय आपको निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करना है फिर आपका फाइल आटोमेटिक डाउनलोड हो जाएगा और आपके डिवाइस में स्टॉक हो जाएगा फिर आप इस PDF डॉक्यूमेंट को अभी भी ओपन करके पढ़ सकते है या अपने फ्रेंड या फॅमिली के लोगो के जिसको भी इसकी जरुरत हो आसानी से भेज सकते है.

CGPSC क्या है?

CGPSC का फुल फॉर्म Chhattisgarh Public Service Commission होता है इस विभाग का काम छत्तीसगढ़ राज्य के सरकारी विभाग के लिए नौकरी के भर्ती के प्रक्रिया को करना होता है I CGPSC छत्तीसगढ़ के विभिन्न पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जरी करता है और उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया का आयोजन करता है.

निष्कर्ष :

मुझे आशा है की आपको CGPSC Pre & Mains Syllabus in Hindi & English Medium PDF की ये आर्टिकल अच्छी लगी होगी और आप इस आर्टिकल के द्वारा अपना CGPSC सिलेबस डाउनलोड कर लिए होंगे आपको इस आर्टिकल से related कोई भी सवाल या सुझाव हमें देना हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में हमें कमेंट क सकते है.

ये भी पढ़े :

Rate this post

Leave a comment