कौन कौन से Competition Exam दे सकते हैं 12वीं के बाद ?

कौन कौन से Competition Exam दे सकते हैं 12वीं के बाद इसकी चर्चा हम आज के इस आर्टिकल में करने वाले है अगर अपने 12 वी की परीक्षा पास कर लिया है या करने वाले है और 12 के बाद होने वाले Entrance एग्जाम में की लिस्ट चाहते है ताकि आप इन Entrance एग्जाम के लिए तैयारी करके अपना करियर बना सके तो आज हम आपके लिए इसकी डिटेल में जानकरी लेकर आये है और अगर इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते है तो आपके पास 12 वी के बाद होने वाले Entrance एग्जाम की पूरी जानकारी होगी I

कौन कौन से Competition Exam दे सकते हैं 12वीं के बाद? (which competitive exams can i give after 12th)

12वीं के बाद आप कई सारी Entrance एग्जाम को दे सकते और अपना करियर अलग अलग फील्ड में से किसी एक फील्ड जहां पर आपको दिलचस्पी हो बना सकते है I

12 के बाद होने वाले Entrance एग्जाम की लिस्ट हम आपको नीचे एक एक करके दे रहे है I

Exam

1 JEE Mains ( Joint Entrance Exam )

12 वी के बाद अगर आप अपना करियर इंजीनियरिंग की फील्ड में बनाना चाहते है तो इस परीक्षा को पास करके आप भारत के बड़े बड़े इंजीनियरिंग कॉलेज में इंजीनियरिंग के कोर्सेज के लिए एडमिशन प्राप्त करते है I

2 NEET कॉम्पिटिशन एग्जाम

नीट परीक्षा को डॉक्टर बनने के लिए किया जाता है I 12 वीं के बाद आप NEET कॉम्पिटिशन एग्जाम दे सकते है और मेडिकल के फील्ड में अपना करियर बना सकते है I

NEET का Full Form ( National Eligibility Cum Entrance Test ) होता है यह एक नेशनल लेवल के प्रवेश परीक्षा है इस कॉम्पिटिशन एग्जाम के द्वारा विभिन्न संस्थानों में आपको MBBS, BDS और अन्य Courses में प्रवेश मिलता है I

NEET के एग्जाम में टोटल 180 सवाल पूछे जाते है जिसमे आपको 4 विकल्प दिया जाता है सही उत्तर को चुनने के लिए I

इस परीक्षा की में आपको 3 घंटे का समय दिया जाता है इस कॉम्पिटिशन एग्जाम में फिजिक्स, केमिस्ट्री और जीव विज्ञान से जुड़ी हुई सवाल पूछे जाते है I

नीट का एग्जाम कौन दे सकता है

नीट का एग्जाम देने के लिए उम्मीदवार को निम्न योग्यता होनी चाहिए

  • भारतीय नागरिक
  • अन्य देश के नागरिक भी दे सकते है
  • उम्मीदवार के पास 12 वी के परीक्षा पास करना अनिवार्य होता है वो भी साइंस विषय के साथ

3 NDA ( National Defense Academy )

अगर आप देश के लिए सैनिक के रूप में सेवा करना चाहते है तो आप भारतीय सेना में शामिल होने के लिए ये परीक्षा दिलाई जाती है I

4 NIFT ( National Institute of Fashion Technology Entrance Exam )

अगर आपकी दिलचस्पी Fashion और डिजाइन में है और आप अपना करियर इस फील्ड में बनाना चाहते  है तो इस परीक्षा के द्वारा आप Fashion और Designer के लिए एडमिशन प्राप्त कर सकते है I Fashion और डिजाइन में कई सारी संस्थान Courses कराती है जहां एडमिशन के लिए NIFT की परीक्षा देना होता है फिर आपकी रैंकिंग के हिसाब से आपको कॉलेज मिलता है I

5 Indian Army B.SC. Nursing

इस कॉम्पिटिशन एग्जाम के द्वारा आप भारतीय सेना की नर्सिंग सेवा में शामिल हो सकते है I

6 Bank PO, CA, Clerk

बैंकिंग सेक्टर में कई सारी ऐसी पोस्ट होती है जिसके लिए आप 12वीं के बाद सीधे Entrance एग्जाम देकर Apply कर सकते है जिसकी लिस्ट आपको निचे दिया जा रहा है I

  • IBPS PO

(Institute of Banking Personnel Selection Probationary Officer) ये परीक्षा बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों के लिए होता है I

  • IBPS Clerk

यह परीक्षा को पास करके आप बैंक में क्लर्क के लिए apply करते है I

  • SBI PO ( State Bank of India Probationary Officer )

ये परीक्षा स्टेट बैंक ऑफ़ India में प्रोबेशनरी ऑफिस के भर्ती के लिए दिया जाता है अगर आप स्टेट बैंक ऑफ़ India में प्रोबेशनरी ऑफिस PO के लिए रूचि रखते है तो ये कॉम्पिटिशन एग्जाम पास करने पर ही आपकी नौकरी इस पोस्ट के लिए लग पायेगा I

  • SBI Clerk

अगर आपने 12 की परीक्षा पास कर ली है तो आप SBI क्लर्क के लिए जरुर आवेदन कर सकते है उसके लिए आपको एक SBI क्लर्क का कॉम्पिटिशन एग्जाम देना होता है I

7 Railway भर्ती परीक्षा

Railway में कई सारी ऐसी छोटी पोस्ट होती है जहां पर आप 12 के बाद सीखे कॉम्पिटिशन एग्जाम के बाद नौकरी हासिल कर सकते है I

RRB NTPC ( Non Technical Popular Categories)

ये परीक्षा Railway में क्लर्क, स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड , टाइपिस्ट, जूनियर Account के नौकरी के लिए होता है इस परीक्षा में पास होकर आप इन सभी पोस्ट के लिए Apply कर सकते है I

  • RRB JE( Junior Engineer)

इस परीक्षा के द्वारा आप Railway में Design Draftsman, और Junior Engineer के लिए Apply कर सकते है I

  • RRB ALP ( Assistant Loco Pilot)

Railway में अगर आप लोको पायलट बनना चाहते है तो इस कॉम्पिटिशन एग्जाम को दिला सकते है I

8 RRB Group D

12वीं के बाद आप इस कॉम्पिटिशन एग्जाम को दिला सकते है और Railway में पोर्टर, स्वीपर, गेटमैन आदि पदों में नौकरी हासिल कर सकते है I  

Competition Exam Related FAQs:

  • एंट्रेंस एग्जाम को हिंदी में क्या बोलते हैं?

    एंट्रेंस एग्जाम को हिंदी में प्रवेश परीक्षा कहते है.

  • एंट्रेंस एग्जाम कितने प्रकार के होते हैं?

    एंट्रेंस एग्जाम को मुझे रूप से तीन भागों में बांटा जा सकता है : 
    1 राज्य स्तर की एंट्रेंस एग्जाम, 2 राष्ट्रीय स्तर की एंट्रेंस एग्जाम, 3 विभिन्न विश्वविद्यालयों का प्रवेश परीक्षा के लिए एंट्रेंस एग्जाम.

  • 12वीं के बाद डॉक्टर और इंजीनियर बनने के लिए कौन कौन से एंट्रेंस एग्जाम होते है?

    भारत में डॉक्टर बनने के लिए NEET (National Eligibility Cum Entrance Test) की जबकि इंजीनियर बनने के लिए JEE (Joint Entrance Exam) एंट्रेंस देना होता है इन्ही एंट्रेंस एग्जाम में मिले नंबर के हिसाब से आपको कॉलेज मिलता है. जितना अच्छा नंबर उतना अच्छा कॉलेज आपको मिलता है.

  • एंट्रेंस एग्जाम से क्या फायदा है?

    एंट्रेंस एग्जाम से ये फायदा होता है की आपको अच्छी गवर्नमेंट जॉब मिलती है इसके साथ साथ अगर आप किसी अच्छे कॉलेज से अपनी पसंदीदा सब्जेक्ट में पढ़ाई करना चाहते है तो कई सारी कॉलेज अपने यहां प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करती है और भी इन्ही के हिसाब से आपका एडमिशन होता है.

ये भी पढ़ें :

4.7/5 - (3 votes)

4 thoughts on “कौन कौन से Competition Exam दे सकते हैं 12वीं के बाद ?”

Leave a comment