विद्यार्थी को कैसे पढ़ना चाहिए जिससे अच्छे नंबर आये?- 9 Tips

अगर आप किसी स्कूल या कॉलेज में पढाई करते है और आप जानना चाहते है की आखिर एक विद्यार्थी को कैसे पढ़ना चाहिए तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की एक स्टूडेंट को कैसे और कितना पढ़ना चाहिए जिससे वो अच्छी नुम्बरो से पास हो सके और अपने लाइफ में कुछ बढ़ा सफलता हासिल कर सके I

विद्यार्थी को कैसे पढ़ना चाहिए ? (How Should a Student Study)

किसी विद्यार्थी को कैसे पढ़ना चाहिए इसका जवाब हम आपको निचे कुछ पॉइंट में समझा रहे है इन पॉइंट को ध्यान से पढ़कर आप अपनी पढाई को बेहतर कर सकते है I

1 टाइम टेबल बनाये

अगर आप एक अच्छा स्टूडेंट बनना चाहते है और अच्छे नंबर से पास होना चाहते है तो आपको अपने पुरे दिन का समय सारणी बना लेना चाहिए और उसी के हिसाब से पढ़ाई करनी चाहिए I

जब भी हम इस तरीके से अपने स्टडी से जुडी हुई कोई टाइम टेबल बनाते है तो जोश जोश में हम इसे बहुत है ज्यादा कठिन बना लेता है जिससे इस टाइम टेबल को फॉलो करना कठिन हो जाता है और हम शुरू के एक या दो दिन इस टाइम टेबल को फॉलो करके इसे छोड़ देते है आपको ऐसा बिलकुल भी नहीं करना है I

 आपको शुरू में एक सरल सा टाइम टेबल बनाना है ताकि आप इसे आसानी से फॉलो कर सके फिर बाद में समय से साथ आप इस थोडा थोडा कठिन बना सकते है I

आपको ध्यान रखना है की आप जो भी टाइम टेबल बना रहे है उसे शुरू के 21 दिन जरूर फॉलो करे क्योकि एक्सपर्ट की माने तो जो भी काम आप लगातार 21 दिन तक कर लेते है तो ये आपकी आदत बन जाती है I फिर उसे बार बार दोहराने में सहूलियत होती है I

2 पाठ्यक्रम ( Syllabus ) के हिसाब से तैयारी करें

जब भी आप किसी परीक्षा या किसी entrance exam की तैयारी कर रहे है तो आपको उसके सिलेबस को ध्यान में रखकर ही पढ़ाई करनी चाहिए क्योंकि सारा question पाठ्यक्रम से ही लिया जाता है बाहर का कुछ नहीं होता है I

 जब आप सिलेबस के हिसाब से तैयारी करते है तो ऐसे में आपको चीजों को समझने में आसानी होती है और आपका एग्जाम में performance अच्छा रहता है I

3 क्लास में टीचर को ध्यान से सुने

अक्सर ऐसा होता है की जब हम क्लास में होते है और टीचर के द्वारा किसी सब्जेक्ट या टॉपिक के बारे में पढाया जाता है तो हमारा ध्यान कही और होता है जिससे उस सब्जेक्ट या टॉपिक के बारे में हमारी समझ कम हो जाती है और फिर यही सब्जेक्ट या टॉपिक हमारे लिए आगे चलकर समस्या बन जाती है और हम इन सब्जेक्ट्स में हमेशा से ख़राब परफॉर्म करते है क्योकि हमारा बेस ही क्लियर नहीं होता है I

क्लास में टीचर को ध्यान से सुने

4 रटने की बजाय टॉपिक को समझने की कोशिश करें

ये बात तो हमें हर कोई कहता है की किसी सब्जेक्ट या टॉपिक को हमें रटने की बजाय समझकर पढ़ना चाहिए जोकि एकदम सही बात है कुछ चीज़े ऐसी होती है जिसे आपको रटना ही होता है जैसे मैथ्स के फार्मूला, केमिस्ट्री के चार्ट इनको तो आपको रटना ही पड़ेगा I

लेकिन ज्यादातर ऐसी चीज़े होती है जिसे आप रटने के बजाय समझकर आसानी से याद रख सकते है I जब आप किसी टॉपिक को समझ जाते है तो ये टॉपिक आपको हमेशा याद रहता है और आप इस टॉपिक से जुडी हुई दूसरी टॉपिक को भी आसानी से समझ लेते है I

 अगर आपकी किसी टॉपिक को समझने में प्रॉब्लम हो रहे है तो आप अपने टीचर को बार बार उस टॉपिक को समझाने के लिए कहे और अगर फिर भी उस टॉपिक को समझने में दिक्कत आ रही है तो आप उस टॉपिक के बारे में इंटरनेट में गूगल या youtube से खुद समझने की कोशिश करें आज के टाइम में गूगल और youtube में हर सवाल का जवाब आपको सरल भाषा में मिल जाता है I

5 ज्यादा दोस्त न बनाये

अब आप सोचेंगे की पढाई से दोस्ती का क्या लेना देना तो आप बिलकुल गलत सोच रहे है जब आपके बहुत सारे दोस्त होते है तो ऐसे में आपका मन भी भटकता है आप घर में रहकर अपनी पढाई में फोकोस नहीं कर पाते है जब आपके बहुत सारे दोस्त होते है और उनमे से कोई क्रिकेट खेल रहा रहा, कोई पतंग उड़ा रहा है,  तो कोई है विडियो गेम खेल रहा तो ऐसे में जब आप उनको देखते है तो आपका भी मन करता है और आप अपनी पढाई छोड़कर उनके साथ खेलने लग जाते है I

इसके विपरीत जब आपके कम दोस्त होते है तो ऐसे में आप ज्यादातर समय घर में ही रहते है जिससे आपके पास पढाई करने के अलावा ज्यादा ऑप्शन नहीं रहा जाता है I

 कुछ लोग मेरे इस ज्यादा दोस्त न बनाये वाले टिप्स को गलत कहेंगे लेकिन ये मेरे खुद का अनुभव है जब मैं गाँव में रहा करता था तो मेरे बहुत सारे दोस्त थे जिसके कारण मैं दिन भर घर से बाहर खेलता रहता है और मुश्किल से स्कूल में पास होता था फिर बाद में जब मैं शहर आ गया तो यंहा पर मेरे ज्यादा दोस्त नहीं थे और मैं दिन भर घर में रहता है जिससे मैं पढ़ाई को ज्यादा टाइम देने लगा और मैं पुरे क्लास में सबसे ज्यादा नंबर लाने लगा I

How Should a Student Study

6 आप अपने लाइफ में क्या बनाना चाहते है इसे लिखकर अपने सामने रखे

आप अपने लाइफ में जिस भी मुकाम में पहुंचना चाहते है उसे एक कागज में लिखकर अपने स्टडी रूम या अपने स्टडी करने वाले टेबल में सामने चिपका ले ताकि आप जब भी इस कागज में लिखे हुए अपने लक्ष्य को देखे तो आप में एक नई ऊर्जा आ जाए और आप अपने लक्ष्य को पाने के लिए और ज्यादा मेहनत करें और टालमटोल को कम कर सके I

7 जो लोग पढ़ाई करने में रूचि रखते है उन लोगो को अपना दोस्त बनाए

मैंने  आपको ऊपर बताया है की अगर आप अपनी पढ़ाई में ज्यादा फोकस होना चाहते है तो आपको ज्यादा दोस्त नहीं बनाना चाहिए और अगर आप दोस्त बनाते भी है तो आपको ऐसे दोस्त बनाएं जो पढ़ाई में अच्छा है I

8 एक तय समय तक ही पढ़े

जब भी आप पढाई करने बैठे आपको 1 या 2 घंटे के अन्तराल में एक छोटा सा 10 या 12 मिनट का ब्रैक लेना चाहिए जिससे हमारा दिमाग धोड़ा फ्रेश महसूस करे इससे होगा ये की जब हम ब्रैक के बाद फिर से पढने बैठे तो हमारा दिमाग चीजों को अच्छे से समझ और याद रख सके I

9 पुरे साल थोडा थोडा पढ़ें न की एग्जाम के टाइम ज्यादा

अक्सर ऐसा होता होता है की हम साल भर पढ़ाई नहीं करते और कहते है की अभी तो बहुत टाइम है और इसी प्रकार से पूरा साल गुजर जाता है और एग्जाम आ जाता है जिससे हमें बहुत ज्यादा टेंशन होता है और फिर लास्ट में हम या तो एग्जाम में fail हो जाते है या बहुत कम नंबर के साथ मुश्किल से पास हो जाते है I

जिससे हमारा कही भी जॉब नहीं लग पता है और हम जिंदगी भर एक एवरेज इंसान की तरह जीते है I मैं भी इस तरीके के गलती अपनी स्कूल लाइफ में बहुत की थी मैं पूरे साल भर नहीं पढता था और फिर लास्ट में एग्जाम के टाइम में बहुत कम नंबरों के साथ पास हो जाया करता है I

लेकिन बाद में इन गलतियों को मैंने सुधार लिए आपको इस तरीका का कोई भी गलती नहीं करनी है आपको शुरू से ही हर दिन थोड़ी थोड़ी पढाई करनी है और एग्जाम वाले दोनों में आपको सिर्फ पढ़ी हुई टॉपिक का revision करना है  I

ये भी पढ़े :

5/5 - (1 vote)

Leave a comment