12वीं के बाद चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स I NEET के बिना 12वीं के बाद मेडिकल कोर्स

12वीं के बाद चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स या NEET के बिना 12वीं के बाद मेडिकल कोर्स :

अगर अपने अपना 12th की पढाई पूरा कर लिया है और आप अपना करियर मेडिकल के फील्ड में बनाना चाहते है तो आज के आर्टिकल में हम आपको कई सारे ऐसे डिप्लोमा कोर्सेज के बारे में बताने वाले है जिसे आप 12वी के बाद बड़ी आसानी से कर सकते है और एक अच्छी सैलरी की नौकरी भी कर सकते है I

हमने आपके लिए 12वी के बाद मेडिकल फील्ड में किये जाने वाले डिप्लोमा की लिस्ट लेकर आये है जिसमे आपको इस कोर्स की टाइम Duration और इस Course को कर लेने के बाद मिलने वाली सैलरी की जानकारी को  भी सम्मिलित किया है I

इन कोर्सेज को करने के लिए आपको NEET की जरुरत नहीं होती है आप बिना NEET एग्जाम पास किए इन कोर्सेज को कर सकते है यानि ये NEET के बिना 12वीं के बाद मेडिकल कोर्स की लिस्ट भी है I

12वीं के बाद चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स (NEET के बिना 12वीं के बाद मेडिकल कोर्स)

जो भी Course आपको निचे बताया गया है उन कोर्सेज में आप डायरेक्ट 12वी बाद एडमिशन ले सकते है इन कोर्सेज के लिए आपकी NEET के एग्जाम को पास करने की जरुरत नहीं होती है और कुछ कोर्सेज के लिए आपको कुछ entrance एग्जाम भी देना पढ़ सकता है I

 इसी प्रकार से नीचे बताया गया कोर्सेज का टाइम Duration भी अलग अलग स्टेट और संस्थान के हिसाब से अलग अलग हो सकता है I इसके अलावा जो भी डिप्लोमा कोर्सेज आपको बताया जा रहा है इन कोर्सेज की डिमांड मेडिकल के क्षेत्र में काफी ज्यादा रहती है I

इन कोर्सेज को करने के बाद आपको नौकरी हासिल करने में ज्यादा समस्या नहीं होगी I इन कोर्सेज की डिमांड India के साथ साथ दूसरे बाहर के देशों में भी अच्छी होने के करना आपको देश के साथ साथ विदेश में भी नौकरी करने का मौका ये सारे कोर्सेज आपको देती है I

  1. Diploma In Physiotherapy ( DPT )
  2. Diploma In Medical Lab Technician ( DMLT )
  3. Diploma in Cardiac Care Technology ( CCT )
  4. Diploma In Operation Theatre Technician ( DOTT)
  5. Diploma In Dialysis Technology
  6. Diploma In Anesthesia Technology
  7. Diploma In Radiology
  8. Diploma In Medical Record Technology
  9. Diploma In X-Ray Technology
  10. Diploma In Optometry
  11. Diploma In Dental Technician
  12. Diploma In Perfusion Technology
  13. Diploma In Nursing Care Assistant

1 Diploma In Physiotherapy ( DPT )

12वीं के बाद चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स (medical diploma courses after 12th)  में पहला नाम Diploma In Physiotherapy आता है इस कोर्स का Duration- 2 साल का होता है फिजियोथेरेपी के इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी पेशेंट को आप Exercise के जरिये Treatment कर सकते है अक्सर आपने देखा होगा कि कई सारे डॉक्टर अपने पेशेंट को फिजियोथेरेपी के द्वारा ठीक करते है I

2 Diploma In Medical Lab Technician ( DMLT )

इस Course का टाइम Duration भी 2 साल का होता है इस Course को करने के बाद आप टेस्ट के जरिये किसी भी बीमारी का पता लगाते है अक्सर आपने देखा होगा की जब भी आप हॉस्पिटल जाते है डॉक्टर आपके बीमारी का पता लगाने के लिए आपके blood या पेशाब का सैंपल लेकर उसे लैब तकनीशियन के पास भेजते है तो इस टेस्ट को लैब तकनीशियन के द्वारा ही किया जाता है और इसकी रिपोर्ट तैयार करके डॉक्टर को दिया जाता है और उसी के हिसाब से आपका इलाज किया जाता है I 

3 Diploma in Cardiac Care Technology ( CCT )

इस कोर्स को करने के बाद आप हार्ट से Related किसी भी पेशेंट का इलाज कर सकते है I इस Course को करने के बाद आपको हार्ट से Related बीमारियों और उसके इलाज के बारे में अच्छी जानकारी हो जाती है जिससे आप हार्ट की सर्जरी के दौरान Operation Theater में डॉक्टर की मदद कर सकते है I

4 Diploma In Operation Theatre Technician ( DOTT)

इस Course को करने के बाद आपको Operation Theater में डॉक्टर के साथ काम करना होता है I इस Course के बाद आप जितने भी Operation या सर्जरी होती है उसमे डॉक्टर के साथ रहते है और उस दौरान जो भी इक्विपमेंट की जरूरत डॉक्टर को होती है आप डॉक्टर को देते है I

5 Diploma In Dialysis Technology

इस Course को करने के बाद किडनी से संबंधित सारी बीमारियों का इलाज आप करते है I इसमें आप किडनी से सम्बंधित सर्जरी में डॉक्टर के साथ उसके सहयोगी की तरह काम करते है I इस course को आप डायरेक्ट 12 के बाद कर सकते है इसके लिए आपकी NEET जैसे entrance एग्जाम नहीं देना होगा I

6 Diploma In Anesthesia Technology

इस Course को कर लेने के बाद आपका काम होता है Operation या सर्जरी के दौरान डॉक्टर की मदद करना होता है I सर्जरी के दौरान जब पेशेंट को बेहोश किया जाता है तो उसमे जो भी इंजेक्शन पेशेंट को लगाया जाता है वो एक एनेस्थीसिया डॉक्टर के द्वारा ही दिया जाता है I

किसी पेशेंट को कितने देर के लिए बेहोश करना है कब होश में लेकर आना है ये सारा काम एक एनेस्थीसिया का ही काम होता है I

7 Diploma In Radiology

मेडिकल फील्ड में दिलचस्पी रखने वाला कोई भी व्यक्ति इस course को कर सकता है इस कोर्स को करने के लिए आपके पास 12 वी के मार्कशीट होनी चाहिए इसके अलावा इस Course को करने के लिए कुछ संस्था के द्वारा कुछ अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता और प्रवेश परीक्षा भी आयोजित किया जा सकता है I

इस Course की समय अवधि अगला अलग संस्थान के हिसाब से अलग अलग हो सकता है लेकिन ज्यादातर ये कोर्स 2 साल का होता है I

अब अगर हम इस Course के बाद मिलने वाली सैलरी की बात करें तो रेडियोलॉजी के इस नौकरी के लिए स्टार्टिंग सैलरी 15 हजार रुपए होती है लेकिन सैलरी आपके अनुभव और योग्यता पर भी निर्भर करता है I इस जॉब के लिए अधिकतम सैलरी 5 से 7 लाख रुपए का सालाना पैकेज होता है I

8 Diploma In Medical Record Technology

Medical Record Technology ये एक आयुर्विज्ञान फील्ड है I इस नौकरी के अंतर्गत चिकित्सा की जानकारी को लिखना, उसे संग्रह और संरक्षण करके रखना होता है यानी मरीज की पुरानी दवाई और बीमारियों की जानकारी का रिकॉर्ड रखना होता है I

 इस कोर्स को करने के लिए आपको साइंस विषय में 12 वीं पास होना अनिवार्य होता है I कई सारी संस्थानों में इस Course में एडमिशन के लिए 12वी में 50 परसेंट का अंक होना अनिवार्य होता है I

मेडिकल रिकॉर्ड Technology का Course 1 से 3 साल के बीच का होता है ये भी अलग अलग संस्थान के ऊपर निर्भर करता है I  इस Course को करने के बाद आपको 20 से 30 हजार की Monthly सैलरी मिल जाती है I

NEET के बिना 12वीं के बाद मेडिकल कोर्स

9 Diploma In X-Ray Technology

Diploma in X-ray Technology इस कोर्स में आपको X-ray मशीन का उपयोग करके शरीर का चित्र लेना सिखाया जाता है I

इस Course के बाद कोई व्यक्ति x-ray मशीन को चलाने में निपूर्ण हो जाता है और सम्बंधित रिपोर्ट को बड़ी आसानी से तैयार और समझ सकता है I

 ये Course आप 12वीं के बाद आसानी से कर सकते है कई सारी संस्थानों में इस Course को करने के लिए 12वीं में 50 परसेंट का मिनिमम अंक चाहिए होता है I ये कोर्स 1 से 2 साल का होता है इस Course को करने के बाद आपको 15 से 20 हजार की स्टार्टिंग सैलरी मिल सकती है I

10 Diploma In Optometry

Diploma in Optometry में आपको आँखों से सम्बंधित रोगों और और उसके निदान के बारे में पढ़ते है I  इस Course को करने के बाद आप लोगो के आँखों से सम्बंधित बीमारियों को ठीक करने का काम करते है और आँखों में होने वाली नजर की समस्याओ के लिए आप चश्मा, लेंस, और अन्य आंख से सम्बंधित उपकरणों की भी सलाह देते है I

इस Course को आप 12वीं के बाद कर सकते है इस कोर्स को करने के बाद आपको 15 से 25 हजार की नौकरी मिल जाती है ये Course 2 से 3 साल का होता है I

11 Diploma In Dental Technician

डेंटल Technician के इस कोर्स में आपको दांतों से सम्बंधित रोगों और उसके उपचार के बारे में सिखाया जाता है I  इस कोर्स में आप दांतों से सम्बंधित उपकरणों, दांतों के बनावट, दांतों से सम्बंधित सारी परसनियो को दूर करने के लिए दांतों से Related सारी जानकारी को पढ़ते है I

दुसरे डिप्लोमा Course की ही तरह ये कोर्स भी 12वीं के बाद किया जा सकता है इस Course की समय अवधि 2 से 3 साल होती है I

इसके अलावा इस Course के कम्पलीट हो जाने के बाद आपको 15 से 25 हजार रुपए की स्टार्टिंग सैलरी मिल जाती है I बाद में जैसे जैसे आपकी योग्यता और अनुभव इस फील्ड में बढ़ती है आपकी सैलरी भी वैसे वैसे बढ़ती जाती है I

12 Diploma In Perfusion Technology

जब आप इस कोर्स को कर लेते है तो हार्ट या लंग्स से संबंधित मरीज का इलाज करने में डॉक्टर की मदद करते है और डॉक्टर की गैरमौजूदगी में आप इन मरीजों की देखरेख करते है I इस कोर्स को करने के बाद आपको हार्ट और लंग्स की के संचालन की पूरी जानकारी हो जाती है I

13 Diploma In Nursing Care Assistant

इस course को करने के लिए आपके पास कम से कम 10th की मार्कशीट होनी चाहिए इसके अलावा आपकी उम्र 17 साल से ऊपर होनी चाहिए तभी आपको इस course के लिए एडमिशन मिलेगी I ये course सामान्यतः 1 से 2 साल की होती है I इस course को करने के बाद आपकी कम से कम 15 हजार ही शुरुआती सैलरी मिल जाती है इसकी बाद जैसे जैसे आपका अनुभव इस फील्ड में होते जाता है आप 50 हजार रुपए monthly भी इस नौकरी से कमा सकते है I

Also Read :

5/5 - (1 vote)

Leave a comment