CG SI Mains Syllabus 2023 PDF Download I SI मुख्य लिखित परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम

CG SI Mains Syllabus 2023 : दोस्तों अगर अपने भी छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के द्वारा निकाले गये सब inspector की तैयारी कर रहे है तो ऐसे में जान ले की छत्तीसगढ़ व्यापम के द्वारा प्रे एग्जाम पहले ही आयोजित कर लिया गया है और जो भी अभ्यार्थी इस Pre एग्जाम में पास कर लिए है तो अब उनका इंतिजार इसके मैन्स एग्जाम को लेकर है तो आज हम आपको बता देते है की छत्तीसगढ़ व्यापम के द्वारा मैन्स एग्जाम के लिए सिलेबस जारी कर दिया गया है और आज के इस आर्टिकल में हम आपको CG SI Mains Syllabus 2023 की PDF आपको देने वाले है इस PDF को आप बड़े ही आसानी से निचे दिए हए लिंक से डाउनलोड कर सकते है और अपनी तैयारी को इस सिलेबस के द्वाराजारी रख सकते है I

Sub inspector एग्जाम के बारे में

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के द्वारा सब इंस्पेक्टर के लिए लगभग 975 पोस्ट की नौकरी निकाली गयी है जिसमे छत्तीसगढ़ के निवासी पुरुष और महिला अभ्यार्थी आवेदन कर सकते है I इस एग्जाम में अगल अलग Category के लिए अलग अलग पोस्ट की संख्या निर्धारित किया गया है I इस भर्ती के द्वारा सूबेदार, उप निरीक्षक संवर्ग, प्लाटून कमांडर की चयन किया जाएगा I

  • विभाग का नाम – छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग
  • भर्ती संख्या – 975
  • पोस्ट का नाम – sub इंस्पेक्टर

छत्तीसगढ़ व्यापम के द्वारा अब मैन्स की भी सिलेबस जारी कर दिया गया है ये Mains Exam 1000 अंको का होने वाला है जिसमे से मुख्य लिखित , फिजिकल और साक्षात्कार तीनो में ये नंबर बटे होंगे I  

  • मुख्य लिखित परीक्षा के लिए – 600 नंबर
  • फिजिकल के लिए – 300 नंबर और
  • interview के लिए – 100 नंबर निर्धारित किया गया है

मुख्य लिखित परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम 

1 हिंदी और अंग्रेजी भाषा टोटल नंबर 200 – 2 घंटे

  • सामान्य हिंदी –  125 नंबर
  • सामान्य इंग्लिश – 75 नंबर

2 सामान्य ज्ञान – 200 नंबर – 3 घंटे

3 Aptitude Test – 200 नंबर – 2 घंटे

4 गणित, भौतिकी, रसायन  – 200 नंबर – 2 घंटे

5 कंप्यूटर विज्ञान – 200 नंबर – 2 घंटे

Subject Computer
1History and Development of Computer
2Memory And Its Types
3Fundamental Knowledge of Windows
4Linux, Unix
5Concept Of File System, Ms Office
6Fundamentals of World Wide Web, Internet, e-mail and Social Media
7Basics of Encryption
8Digital signature and hash value
9Networking (LAN, WAN, MAN,) Topology
10GSM/CDMA/4G/5G communication
11Dark net and crypto currency
12Virus , anti virus and cyber security
13Cyber crimes and cyber security
14Cyber forensics
15Quantum computing basics
16Artificial intelligence
17Internet of things
18Cloud computing

CG SI Mains Syllabus 2023 PDF Overview 

DetailSize, Lang., Pages, etc.
PDF NameCG SI Mains Syllabus 2023
No. of Pages9 Pages
Language of PDFHindi
Size of PDF168 KB Size
Categoryछत्तीसगढ़ पुलिस विभाग 
Quality of PDFGood Quality

CG SI Mains Syllabus 2023 PDF Download Here

CG SI Mains syllabus 2023 PDF को नीचे दिए हुए लिंक से बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते है I इस PDF को डाउनलोड करने के लिए आपको सिर्फ नीचे के लिंक पर क्लिक करना है और आपका डाउनलोड आटोमेटिक शुरू हो जाएगा I 

ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 PDF

CG SI Mains Exam Date 2023

CG SI Mains का एग्जाम 26 और 29 मई 2023 को आयोजित होना है इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 18 मई 2023 को CG व्यापम की ऑफिशियल वेबसाइट में जारी कर दिया जायेगा. इस परीक्षा में लगभग 975 Post के लिए भर्ती किया जाना है.

CG SI Mains शारीरिक परीक्षा – 

मुख्य परीक्षा पास होने के बाद अभ्यर्थी को शारीरिक परीक्षा भी देना होगा जहां पर उनको 100 मीटर, 1500 मीटर की रनिंग, गोला फेंक और लॉन्ग जम्प, हाई जम्प ये सब शारीरिक दक्षता देनी होगी I इन सभी आयोजनों में अभ्यर्थी को 60, 60 अंक लाना अनिवार्य होगा तभी आपका चयन सब इंस्पेक्टर के लिए हो पायेगा I 

क्रमांक आयोजन अंक 
ऊँची कूद 60 
2लम्बी कूद 60 
3गोला फेंक 60 
4100 मीटर दौड़ 60 
51500 मीटर दौड़ 60 
Total Number300 

CG SI के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है?

CG SI के आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है : – 

  1.  आपके पास 10th और 12th की Marksheet होनी चाहिए.
  2. आपके पास किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
  3. आपके पास छत्तीसगढ़ के मूल निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए.
  4. आपका रजिस्ट्रेशन रोजगार कार्यालय के जरूर होना चाहिए.
  5. अगर आप ST/SC/OBC Category में आते है और इस कैटेगरी में दिए जाने वाले छूट का फायदा लेना चाहते है तो आपके पास ST/SC/OBC का सर्टिफिकेट जरूर होना चाहिए.

CG SI Mains Syllabus Related FAQs:

SI बनने के लिए कितनी पढ़ाई चाहिए?

SI बनने के लिए आपको किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए इसके साथ साथ आपकी कद काठी अच्छी होनी कहिये तो ही आप SI के लिए अप्लाई कर सकते है. SI के लिए आपको लिखित परीक्षा के साथ साथ फिजिकल परीक्षा भी पास करना होता है.

Also Read : SI बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए

5/5 - (1 vote)

Leave a comment