जानिए 2023 में SI बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?

SI बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए : हमारे देश में बहुत सारे स्टूडेंट होते है जो देश की सेवा करना चाहते है और ये पुलिस के नौकरी के द्वारा देश के लिए कुछ करना चाहते है और पुलिस की नौकरी में भी ये SI की नौकरी में जाना चाहते है तो ऐसे में इनके मन में एक ही सवाल आता है की आखिर SI बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए तो आज हम इसी विषय में चर्चा करेंगी आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा की आखिर कैसे कोई स्टूडेंट SI बन सकता है उसके लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए I

SI बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए (Eligibility For SI)

एस. आई. बनने के लिए बहुत ज्यादा हाई पढ़ाई की जरुरत नहीं होती है फिर भी SI बनने के लिए आपको बहुत सारी योग्यता की जरूरत होती है I एस. आई. बनने के लिए जो भी योग्यता की जरुरत होती है उसकी जानकारी मैं आपको निचे एक एक करके पूरी डिटेल में दे रहा हु I

1 योग्यता –  12 का मार्कशीट

अगर आप एक SI बनना चाहते है और अगर आप 9 th या 10th क्लास में है तो सबसे पहले आपको 12 क्लास पास कर लेनी चाहिए I SI बनने के लिए किसी खास सब्जेक्ट की जरूरत नहीं होती है आप किसी भी सब्जेक्ट में 12th पास कर सकते है I

SI बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन की जरूरत होती है और ग्रेजुएशन करने के लिए आपको 12 पास होना जरूरी होती है I

2 योग्यता – ग्रेजुएशन यानी स्नातक की डिग्री

SI बनने के लिए के लिए जो अगली योग्यता आपको चाहिए वो है ग्रेजुएशन की डिग्री आपको किसी भी सब्जेक्ट चाहे वो Science, Maths, या Art हो किसी एक बिषय में ग्रेजुएशन कर लेनी है लेकिन याद रही आपको किसी मान्यता प्राप्त विश्वविध्यालय से ही ये सर्टिफिकेट प्राप्त करनी है ये ग्रेजुएशन 3 साल का होता है इसे आप बड़ी ही आसानी से पास कर लेंगे I

3 योग्यता – निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र

अगर आप एक SI ( sub Inspector ) बनना चाहते है तो इसके लिए आपके पास जिस भी स्टेट में आप रहते है वहां का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए इसके अलावा अगर आप जिस भी जाति के हो आपके पास आपका जाति प्रमाण पत्र भी होना चाहिए क्योंकि इस जॉब में सिलेक्शन category के हिसाब से होता है और लोगों को उनके जाती के हिसाब से ही category में बांटा जाता है I

 4 योग्यता – जिला रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन

जी है दोस्तों अगर आपने 12th और कॉलेज की डिग्री ले लिया है तो आपको सबसे पहले आपका गाँव या शहर जिस भी जिले में आता है वहां के रोजगार कार्यालय में अपने सारे सर्टिफिकेट को रजिस्टर करवा लेना है ये काम बहुत ही जरूरी काम होता है अगर आपने SI के लिए सारे एग्जाम पास कर लिए लेकिन आपका रजिस्ट्रेशन रोजगार कार्यालय में नहीं है तो ऐसे में आपको रिजेक्ट कर दिया जाएगा I

5  योग्यता – उम्र 21 – 28 वर्ष

SI बनने के लिए आपकी उम्र 21 से 25 वर्ष के बीच में होनी चाहिए अगर अगर आपकी उम्र 21 से एक दिन कम या 25 से एक दिन भी ज्यादा हो गयी है तो आप SI के लिए योग्य नहीं माने जायेंगे आपको रिजेक्ट कर दिया जाएगा ये उम्र आपके एप्लीकेशन फॉर्म को फिल करने के दिन के लिए मान्य होगा I

Note – ऊपर बताया गया उम्र सामान्य category के हिसाब से बताया गया है गवर्नमेंट के द्वारा आरक्षित वर्ग के अंतर्गत अनुसूचित जाति और जनजाति को 5 साल की जबकि OBC वर्ग के अंतर्गत आने वाले स्टूडेंट को 3 साल तक की छूट दी जाती है I

6 योग्यता – Height एंड Chest

SI बनने के लिए आपका हाइट अच्छा होना चाहिए गवर्नमेंट के द्वारा SI के लिए एक तय हाइट निर्धारित किया है अगर आपकी हाइट उस तय हाइट से कम है तो फिर आप रिजेक्ट हो जायेंगे इसके अलावा आपकी चेस्ट की चौड़ाई को भी मापा जाता है और इस चौड़ाई का भी एक तय निर्धारण है I

General CategoriesReserved Categories (ST, SC, OBC)
Male170 CM168 CM
Female158 CM156 CM

Note: हाइट और चेस्ट का ये पैमाना समय समय पर सेंट्रल गवर्नमेंट और स्टेट गवर्नमेंट के द्वारा थोडा बहुत कम या ज्यादा किया जा सकता है इसके अलावा हर अलग अलग स्टेट के द्वारा जब sub इंस्पेक्टर की नौकरी आती है तो हर स्टेट का हाइट उनके स्टेट के हिसाब से अलग अलग हो सकता है I

निष्कर्ष :

 इस पूरे आर्टिकल का निष्कर्ष ये निकल कर आता है की अगर आपको SI बनना है तो सबसे पहले तो आपकी अच्छी हाइट होनी चाहिए फिर आपके पास किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और आपकी उम्र 21 से 28 साल के बीच में होनी चाहिए तभी आप SI बनने के लिए योग्य माने जायेंगे I

SI बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए Related FAQs:

  • Q: SI बनने के लिए कितना दौड़ चाहिए ?

    Ans: SI बनने के लिए आपको 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर और 5 किलोमीटर की दौड़ निर्धारित समय में पूरा किया जाना होता है I दौड़ का ये परीक्षा समय समय पर गवर्नमेंट के द्वारा change भी किया जाता है I

  • Q: SI बनने के लिए कितनी उम्र चाहिए ?

    Ans: SI बनने के लिए आप 21 से 28 साल के उम्र के बीच में apply कर सकते है I  28 साल सामान्य वर्ग के लिए जबकि ST, SC के लिए 5 साल और OBC वर्ग के उम्मीदवार के लिए 3 साल का अतिरिक्त छूट दी जाती है I

  • Q: सब इंस्पेक्टर की सैलरी कितनी होती है ?

    Ans: सब इंस्पेक्टर की सैलरी लगभग 40 हजार रुपए से शुरू होती है I

Also Read : सब इंस्पेक्टर की तैयारी कैसे करें

5/5 - (1 vote)

1 thought on “जानिए 2023 में SI बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?”

  1. Inow I am watching n 12 class now I will come in college I wnat to study for SI and Do my best and hard work for SI post

    Reply

Leave a comment